Saturday, 19 May 2018

एशिया की सबसे लंबी सुरंग होगी जोजिला, सर्दियों में भी बनी रहेगी कनेक्टिविटी, जानें खास बातें

नई दिल्ली: जोजिला सुरंग एशिया की सबसे लंबी सुरंग होगी. इसकी लंबाई करीब 14 किलोमीटर होगी. खास बात ये है कि इसके पूरा होने पर सर्दियों में भी लेह, कारगिल और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी बनी रहेगी. चलिए आपको इस सुरंग से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं. - 14 किलोमीटर लंबी जोजिला सुरंग भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग होगी. - यह टनल दोहरी दिशाओं वाली एशिया की सबसे लंबी सुरंग होगी. - श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग-1ए पर बालटाल और मीनामार्ग के बीच यह सुरंग बनेगी - इस बेहद महत्वपूर्ण सुरंग के बनने पर करीब 6,800 करोड़ रुपये खर्च होंगे. - इस सुरंग के बनने से श्रीनगर, कारगिल और लेह के बीच सभी मौसम में संपर्क बना रहेगा - इससे जोजिला दर्रे को पार करने में जो 3.5 घंटे लगने वाला समय महज 15 मिनट हो जाएगा - एक स्मार्ट सुरंग के रूप में नियोजित जोजिला में पूरी तरह हवा व प्रकाश की व्यवस्था रहेगी - इसमें निरंतर बिजली की आपूर्ति होगी साथ ही आपातकालीन प्रकाश व्यवस्था भी होगी. - इसमें सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाएगी. आपात स्थिति में यह कारगर साबित होगी. - इसमें विभिन्न प्रकार के संदेश सूचक, यातायात के उपकरण व टनेल रेडियो सिस्टम की व्यवस्था होगी. - सुरंग में प्रत्येक 125 मीटर पर टेलीफोन और अग्निशमन की व्यवस्था की जाएगी. - प्रत्येक 250 मीटर पर पैदल पार पथ मोटर पार पथ के साथ-साथ 750 मीटर की दूरी पर स्टैंड होंगे.

from india-news https://ift.tt/2Ldm07i

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home