Saturday, 19 May 2018

पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे, थोड़ी देर में करेंगे जोजिला टनल का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू एवं कश्मीर राज्य के एक दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को लद्दाख क्षेत्र के लेह पहुंच गए हैं. राज्यपाल एन.एन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ ही वरिष्ठ असैन्य और सैन्य अधिकारियों ने लेह हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग जोजिला सुरंग पर काम की शुरुआत के लिए एक पट्टिका का अनावरण करेंगे. प्रधानमंत्री की यह यात्रा रमजान के पवित्र महीने के दौरान आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियानों को रद्द करने की केन्द्र की घोषणा के बाद हो रही है. पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा साझा करने वाले इस क्षेत्र में मोदी की यह दूसरी यात्रा है. श्रीनगर से 450 किलोमीटर उत्तर में स्थित लेह में मोदी इससे पहले 12 अगस्त 2014 को आए थे और तब उन्होंने एक जल विद्युत परियोजना का शुभारंभ किया था. हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री सड़क पर रुके और उन्होंने स्वागत के लिए आए लोगों से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट कर कहा,"मैं गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए लेह के शानदार लोगों का आभार जताता हूं. मैं यहां आकर खुश हूं." मोदी लद्दाखी आध्यात्मिक नेता 19 वें कुशक बाकुला रिनपोचे की 100 वीं जयंती के समापन समारोह में भाग लेंगे.

from india-news https://ift.tt/2Ldm1YU

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home