Monday, 28 May 2018

मुंबई: गोरेगांव इलाके की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 3 की मौत, कई घायल

<strong>मुंबई</strong><strong>: </strong>मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आज लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है. आग टेक्नीक प्लस वन इमारत के बेसमेंट में शाम करीब चार बजकर 24 मिनट पर लगी थी. बहुमंजिला इमारत में एक बेसमेंट, दो पोडियम और नौ मंजिलें हैं. हादसे में कई लोग घायल भी हुई हैं. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी घायल हो गया और उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति इमारत की सातवीं मंजिल पर फंस गया था और उसका दाहिना हाथ चोटिल हो गया है और एक अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है. अभी तक आग के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट होने से ये आग लगी है. हादसे में ज्यादातर लोग बिल्डिंग में फंसे होने की वजह से और धुएं के कारण घायल हुए हैं. इस घटना में अब तक 3 लोगों के मरने की पुष्टी की गई है साथ ही बचाव अभियान के दौरान दो दमकलकर्मी घायल हो गए. <strong>वीडियो देखें-</strong> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2LCzxFU" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from india-news https://ift.tt/2xfVZS8

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home