Monday, 28 May 2018

ABP न्यूज़ की रिसर्च: यही हालात रहे तो 29 जुलाई को मुंबई में ₹100 प्रति लीटर बिकेगा पेट्रोल

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>:</strong> देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. आज लगातार 15वें दिन भी पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. पिछले 15 दिन में पेट्रोल और डीजल साढ़े तीन रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है. तमाम विरोध प्रदर्शनों के बावजूद मोदी सरकार की ओर से महंगे-पेट्रोल डीजल पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. ऐसे में अगर पेट्रोल के दाम इसी तेजी से बढ़ते रहे तो आर्थिक राजधानी मुंबई में 29 जुलाई को पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर बिकेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश के चार महानगरों में पेट्रोल के दाम</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश के कई हिस्सों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80 रुपए से 86 रुपए तक पहुंच गई है. देश के चार महानगरों पर नजर डाली जाए तो दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 78 रुपए 27 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 80 रुपए 91 पैसे, मुंबई में 86 रुपए 8 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 26 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बढ़ते दामों के बाद सब्जियां महंगी हुईं</strong></p> <p style="text-align: justify;">पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई हालिया तेजी के कारण हुई है. अब इसका असर महंगाई पर भी पड़ता दिख रहा है. महंगे पेट्रोल और डीजल से अब सब्जियां महंगी होनी शुरू हो चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहती है पेट्रोल के दामों पर एबीपी न्यूज़ की रिसर्च</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुंबई में 13 मई को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 48 पैसे थी. जबकि आज 28 मई को 86.08 रुपए प्रति लीटर है. यानी पिछले 16 दिनों के भीतर पेट्रोल तीन रुपए 60 पैसे महंगा हुआ है. मतलब रोजाना औसतन 22 पैसे प्रति लीटर दाम बढ़े हैं. अगर इसी दर से पेट्रोल के दाम बढ़ते गए तो अगले 59 दिनों यानी 29 जुलाई को मुंबई में पेट्रोल के दाम शतक मार देंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार दे रही है सिर्फ आश्वासन</strong></p> <p style="text-align: justify;">पेट्रोलियम मंत्री का कहना है कि हम दाम में कमी के उपायों पर लगातार विचार कर रहे हैं और ठोस उपाय लेकर आएंगे. वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार जनता को लूट रही है. उनकी मांग है कि सरकार एक्साइज ड्यूटी कम करे. विपक्षी दल देश भर में बढ़ती कीमतों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.</p> <strong>एक लीटर पर </strong><strong>40 </strong><strong>रुपए टैक्स वसूल रही है सरकार</strong> <p style="text-align: justify;">सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 40 रुपए टैक्स वसूल रही है. अभी डीलर एक लीटर पेट्रोल 37.65 रुपए में खरीद रहा है. इसपर वह तीन रुपए 63 पैसे कमीशन वसूल रहा है. 19 रुपए 48 पैसे इसपर एक्साइड ड्यूटी लग रही है और 16 रुपए 41 पैसे वैट वसूला जा रहा है. ऐसे में एक लीटर पेट्रोल पर 39 रुपए 52 पैसे टैक्स वसूला जा रहा है.</p>

from home https://ift.tt/2seuT8I

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home