हैदराबाद: लिफ्ट के ग्रिल डोर और दीवार के बीच फंसने से 12 साल के लड़के की मौत
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> हैदराबाद में 12 साल के एक लड़के की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई. पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल हुई जब छठी कक्षा में पढ़ने वाला लड़का यहां बरकतपुरा में एक अपार्टमेंट में अखबार डालने के लिए एलिवेटर पर चढ़ा था. लड़का गर्मियों की छुट्टियों में अखबार डालने का काम कर रहा था.</p> <p style="text-align: justify;">काचीगुडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा , ‘‘ ऐसा संदेह है कि अखबार डालने के बाद वह नीचे आया और फिर लिफ्ट में गया तभी वह ग्रिल डोर और दीवार के बीच में फंस गया और घटना में उसे चोटें आयी तथा बाद में उसकी मौत हो गई. ’’</p> <p style="text-align: justify;">नाबालिग लड़के को नौकरी पर रखने के लिए समाचार पत्र एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.</p>
from india-news https://ift.tt/2IISswU
Labels: India, india-news
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home