कांग्रेस चली आप की राह, लोगों से की चंदे की अपील
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> आम आदमी पार्टी की तर्ज पर कांग्रेस ने अपनी वेबसाइट के जरिए लोगों से चंदा देने की अपील की है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि "कांग्रेस को आपका समर्थन और मदद की जरूरत है. भारत के 70 सालों के गौरवशाली लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने के लिए हमारी मदद करें" इसके बाद वेबसाइट पर चंदे का लिंक दिया गया है. ट्वीट का हैश टैग है '#आई कंट्रीब्यूट फॉर इंडिया'</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">The Congress needs your support and help. Help us restore the democracy which India has proudly embraced since 70 years by making a small contribution here: <a href="https://t.co/PElu5R0mR6">https://t.co/PElu5R0mR6</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/IContributeForIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IContributeForIndia</a> <a href="https://t.co/XQ75Iaf7A6">pic.twitter.com/XQ75Iaf7A6</a></p> — Congress (@INCIndia) <a href="https://twitter.com/INCIndia/status/999627196070289414?ref_src=twsrc%5Etfw">May 24, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">बताने की जरूरत नहीं कि इसके जरिए जहां पार्टी ये बताना चाहती है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उसे चंदे की दरकार है वहीं इस कदम से वो अपना इमेज मेकओवर की भी कोशिश में नजर आती है.</p> <p style="text-align: justify;">पार्टी के सूत्र बताते हैं कि पहले की तुलना में कांग्रेस के चंदे में भारी कमी आई है. पिछले साल भर में कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने पार्टी के विधायकों-सांसदों को चिट्ठी लिख कर पार्टी फंड में रकम जमा करने को कहा था. दरअसल कांग्रेस का नया कार्यालय भी तैयार हो रहा है. उसके लिए भी पार्टी को पैसे की जरूरत है. ऊपर से लोकसभा चुनाव तो सबसे अहम है ही. हाल में ही सम्पन्न हुए कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के कद्दावर श्रीरामुलु के खिलाफ लड़ रहे अपने उम्मीदवार योगेश बाबू के लिए कांग्रेस ने ऑनलाइन चंदे का अभियान चलाया था.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस द्वारा आम आदमी पार्टी का चंदा मॉडल अपनाने पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि "आम आदमी पार्टी पहले से कहती आई है कि हम राजनीति करने नहीं बदलने आए हैं. आप ने राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता का अतुलनीय मानक स्थापित किया है. अगर बीजेपी-कांग्रेस भी इस दिशा में आगे बढ़ते हैं तो उनका स्वागत है. हालांकि कांग्रेस के 70-80 फीसदी चंदे का स्त्रोत अज्ञात है." कांग्रेस सोशल मीडिया प्रमुख रम्या ने सवालों को लेकर भेजे गए संदेश का जवाब नहीं दिया.</p>
from india-news https://ift.tt/2xaaUgC
Labels: India, india-news
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home