Tuesday 19 March 2019

लंच के दौरान दफ्तर में सोने को बेहतर मानते हैं चीन के लोग

ग्लोबल टाइम्स के लिए लिखे अपने एक लेख में चीनी महिला लॉरेन लू ने लिखा था कि चीन में आप लोगों को बीजिंग की भीड़-भाड़ वाली मेट्रो में भी सोते हुए देख सकते हैं. कुछ लोग जो सो रहे होते हैं, उनके सिर लगातार हिल रहे होते हैं. हालांकि ज्यादातर लोग गहरी नींद के बाद भी अपने सिर को दूसरे के कंधे पर जाने से बचा भी रहे होते हैं. जो खड़े भी होते हैं वे भी एक हाथ से मेट्रो में बार पकड़े हुए अपने हाथ पर अपने सिर को आराम दे रहे होते हैं. यूं तो चीनियों को कर्मठ और मेहनती माना जाता है. लेकिन यहां के लोग आराम के मामले में भी पीछे नहीं है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2Cqs2yN

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home