Tuesday 11 September 2018

Trailer: अपनी मां की गोदभराई का न्यौता दे रहे हैं आयुष्मान खुराना, आप भी कहेंगे 'बधाई हो'

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना बहुत जल्द फिल्म 'बधाई हो' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के टाइटल को जानने के बाद से फैंस में इस फिल्म के सबजेक्ट को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर फिल्म किस खुशखबरी पर बनी है जो फिल्म का टाइटल 'बधाई हो' दिया गया है. आमतौर पर 'बधाईयां' शब्द जब भी सुना जाता है तो जेहन में सबसे पहले शादी या बच्चे की खुशखबरी का ख्याल आता है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2NEjAmx" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>रनबीर कपूर के साथ आलिया ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, साथ में लिखा प्यार भरा कैप्शन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म का सबजेक्ट बच्चे की खुशखबरी पर आधारित हैं लेकिन इसे बड़ी ही दिलचस्प तरीके से समाजिक मुद्दे के तौर पर फिल्म में दिखाया गया है. इस फ‍िल्‍म की कहानी भी बिल्कुल हटके है. डायरेक्‍टर अम‍ित शर्मा की ये फ‍िल्‍म एक फैम‍िली ड्रामा है. 2 मिनट 43 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है- घर में मेहमान आने वाला है. ये डायलॉग कोई नया नहीं है लेकिन इस फ‍िल्‍म में इसके मायने अलग हैं.</p> https://youtu.be/unAljCZMQYw <p style="text-align: justify;">दरअसल, आयुष्‍मान खुराना की मम्‍मी एक बार फ‍िर मां बनने वाली होती हैं और पूरा परिवार इस पर जिस तरीके से रिएक्‍ट करता है वो वाकई मजेदार है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक शादीशुदा जोड़ा जिसके दो काफी बड़े बच्चे (आयुष्मान बड़े बेटे की भूमिका में) हैं वो अचानक अपने घर में एक और बच्चा के आने की खुशखबरी साझा करते हैं. लेकिन इस दौरान उनका ये गुड न्यूज़ देने का तरीका और एक्सप्रेशंस बिल्कुल अलग होते हैं.<code></code></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2Qjr0tR" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>बेहद बोल्ड और हॉट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय, रह चुकी हैं Mrs. India First Runner Up</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">इस खबर को वो घर में बेहद झिझक के साथ ऐसे बताते हैं कि जैसे उन्होंने कोई गलत काम किया है. इस बारे में जानने के बाद उनके बच्चे, परिवार और समाज से मिलने वाला रिएक्शन तो ऐसा होता है जिसे देखने के बाद ये जोड़ा शर्म में डूब जाता है. ट्रेलर देखने के बाद साफ है कि इस फिल्म में आयुष्मान जमकर कॉमेडी करते दिखाई देने वाले हैं. आयुष्मान के साथ इस फिल्म में 'दंगल' गर्ल सान्या मन्होत्रा उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आने वाली हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2NxnJZd" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>मौसी करिश्मा कपूर के घर पैपराजी से अठखेलियां करते दिखे तैमूर, करीना खींचती रही घर में</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">आयुष्मान फिल्मों में कुछ नया करने के लिए अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. फिल्म 'विकी डोनर' हो या 'शुभ मंगल सावधान' आयुष्मान हमेशा ही काफी अच्छे सोशल इश्यू को अपनी फिल्म में उठाते हैं और समाज की सोच में बदलाव लाने की कोशिश भी करते हैं. कुछ ऐसी ही कोशिश उन्होंने फिल्म 'बधाई हो' में की है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फिल्म का सबजेक्ट पूरी तरह से साफ है. ये फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.</p> <code></code> <blockquote class="instagram-media" style="background: #FFF; border: 0; border-radius: 3px; box-shadow: 0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width: 540px; min-width: 326px; padding: 0; width: calc(100% - 2px);" data-instgrm-captioned="" data-instgrm-permalink="https://ift.tt/2x3JFBN" data-instgrm-version="12"> <div style="padding: 16px;">   <div style="display: flex; flex-direction: row; align-items: center;"></div> <div style="padding: 19% 0;"></div> <div style="display: block; height: 50px; margin: 0 auto 12px; width: 50px;"></div> <div style="padding-top: 8px;"> <div style="color: #3897f0; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: 550; line-height: 18px;">View this post on Instagram</div> </div> <div style="padding: 12.5% 0;"></div> <div style="display: flex; flex-direction: row; margin-bottom: 14px; align-items: center;"></div>   <p style="margin: 8px 0 0 0; padding: 0 4px;"><a style="color: #000; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px; text-decoration: none; word-wrap: break-word;" href="https://ift.tt/2x3JFBN" target="_blank" rel="noopener noreferrer">#BadhaaiHo! Khush Khabri hai... What do you guys think? @sanyamalhotra_ @neena_gupta #GajrajRao @badhaaihofilm @jungleepictures @pictureschrome</a></p> <p style="color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px; margin-bottom: 0; margin-top: 8px; overflow: hidden; padding: 8px 0 7px; text-align: center; text-overflow: ellipsis; white-space: nowrap;">A post shared by <a style="color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px;" href="https://ift.tt/2O9qsF8" target="_blank" rel="noopener noreferrer"> Ayushmann Khurrana</a> (@ayushmannk) on <time style="font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px;" datetime="2018-09-10T12:49:43+00:00">Sep 10, 2018 at 5:49am PDT</time></p> </div></blockquote>

from home https://ift.tt/2x4HZb6

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home