Saturday 15 September 2018

वायरल सच: बराक ओबामा के नौकरी करने वाली तस्वीर का सच

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> क्या अमेरिका में राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद प्राइवेट नौकरी करने लगे हैं. ये सवाल उठ रहे हैं क्योंकि रेस्तरां में खड़े ओबामा की एक तस्वीर के जरिये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने वहां नौकरी ज्वाइन कर ली है. वायरल हो रहे फोटो को साझा करते हुए लोग लिख रहे हैं कि भारत में सरपंच की भी पांच पीढ़ी बैठकर खाती है और अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके बराक ओबामा प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">फेसबुक पर ओमल सिंह ने लिखा है, ''भारत में राजनीति भ्रष्टाचार का समुद्र है. सभी व्यापार में राजनीति सबसे अच्छा व्यापार है. जो चंद दिनों में करोड़पति बनाती है. राजनीति एक ऐसा व्यापार है जिसके पास कभी टूटी साइकिल और टूटी हुई चप्पल हुआ करती थी आज उनके पास चार्टेड प्लेन है.</p> <p style="text-align: justify;">इन दावों को देखकर सवाल उठ रहा है कि क्या पैसों की तंगी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को रेस्तरां में काम करने पर मजबूर कर दिया? क्या ईमानदारी की वजह से ओबामा के पास इतना पैसा भी नहीं कि राजनीति छोड़ने के बाद घर चला सकें?</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/14212726/Obama.jpg"><img class="aligncenter wp-image-964714 size-full" src="https://ift.tt/2CYTFSm" alt="" width="894" height="637" /></a></p> <p style="text-align: justify;">एबीपी न्यूज़ के <a href="https://abpnews.abplive.in/viral-sach"><strong>वायरल सच</strong></a> कार्यक्रम में ओबामा की इस तस्वीर की पड़ताल की गई. तस्वीर बराक ओबामा की थी इसलिए गूगल पर तस्वीर खोजी गई. पड़ताल में गूगल पर कई तस्वीरें दिखी जिनमें ओबामा वायरल तस्वीर की तरह की टोपी और नीले रंग की जैकेट पहने दिख रहे हैं. जब तस्वीर की कहानी की जांच की गई तो अमेरिका के एक बड़े न्यूज पोर्टल द हफिंगटन पोस्ट में छपी खबर मिली. जिसमें वायरल तस्वीर को शेयर किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/14212714/Obama-2.jpg"><img class="aligncenter wp-image-964712 size-full" src="https://ift.tt/2p6tiA3" alt="" width="1010" height="629" /></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है सच?</strong></p> <p style="text-align: justify;">13 अगस्त साल 2013 को छपी इस खबर का शीर्षक है, 'छुट्टी के दौरान मार्था विनयार्ड के नेन्सी रेस्तरां पहुंचे राष्ट्रपति बराक ओबामा'. आपको बता दें कि बराक ओबामा 2009 से 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे यानी ये तस्वीर उनके राष्ट्रपति रहते ली गई.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, ओबामा रेस्तरां में ऑर्डर दे रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उस तस्वीर को शेयर किया गया जिसमें काउंटर की तरफ खड़े शख्स के हावभाव से लग रहा है वो ओबामा को ऑर्डर दे रहा है.</p> एबीपी न्यूज़़ की पड़ताल में एक वीडियो भी मिला जिसमें बराक ओबामा छुट्टी के दौरान मार्था विनयार्ड के नेन्सी रेस्तरां पहुंचे थे और टोपी-जैकेट में नजर आ रहे हैं. जहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की. लोगों से मिलकर जब ओबामा रेस्तरां में कुछ ऑर्डर करने पहुंचते हैं तो वीडियो में भी वही आदमी दिखता है जो वायरल तस्वीर में दिख रहा है. <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/14160323/vs-1.jpg"><img class="aligncenter wp-image-964757" src="https://ift.tt/2NCYAMX" alt="" width="477" height="381" /></a> <p style="text-align: justify;">दोनों ही तस्वीरों को देखकर साफ हो जाता है कि रेस्तरां में ओबामा कुछ खाने के लिए पहुंचे थे जिसे सोशल मीडिया गलत तरीके से पेश कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/viral-sach/know-trouth-of-petrol-diesel-price-hike-due-to-upa-government-decision-961093">यूपीए सरकार के लिए कर्ज की वजह से आज महंगा है पेट्रोल-डीजल? जानें क्या है सच</a></strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2Mw89Z6" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home