Wednesday 5 September 2018

जानें- केरल में मदद के लिए निकल रहे सिख जत्थे की तस्वीरों का सच

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>:</strong> सोशल मीडिया पर केरल बाढ़ से जुड़ी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. दावा है कि दिल्ली से 35 सेवादारों की टीम केरल को दोबारा खड़ा करने के लिए निकली है. दावा है कि ये जत्था सेवादार बड़ू साहिब गुरुद्वारे से हैं. आखिर क्या है केरल में मदद के लिए निकल रहे सिख जत्थे का वायरल सच.</p> <p style="text-align: justify;">तस्वीरों के साथ वायरल मैसेज में लिखा है, ‘’बडू साहिब गुरुद्वारे से कारपेंटर, प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन सहित 35 सेवादारों की टीम नई दिल्ली से केरल के लिए निकली है. इसके लिए संगत को धन्यवाद.’’ वायरल हो रही तस्वीरों को लोग इंसानियत की मिसाल बताकर पेश कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पड़ताल में पता चला कि बडू गुरुद्वारा हिमाचल प्रदेश के सोलन से 60 किलोमीटर दूर है. ऐसे में सवाल था कि अगर गुरुद्वारा हिमाचल में है तो गुरुद्वारे के सेवादार दिल्ली से क्यों जाएंगे? पड़ताल में आगे पता चला कि दिल्ली के राजौरी गार्डन में बडू गुरुद्वारे का ट्रस्ट बना हुआ है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2Cg2rL8" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <p style="text-align: justify;">संस्था के ट्रस्टी रविन्द्र पाल सिंह कोहली ने बताया कि 29 अगस्त 2018 को दिल्ली से केरल के लिए रवाना हुई थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें उसी दिन की हैं. इतना ही नहीं बडू गुरुद्वारा ने बुरी तरह से प्रभावित रमनगिरी गांव को गोद ले लिया है.</p> <p style="text-align: justify;">ये सेवादार हैं इस मुश्किल घड़ी में फंसे केरल वासियों की मदद करने पहुंचे हैं. इन लोगों की कोशिश है कि किसी तरह ये लोग भारी बारिश के बाद टूट चुके मकान और सड़कों को ठीक कर सकें.  पड़ताल में केरल में मदद के लिए निकल रहे सिख जत्थे का दावा <strong>सच</strong> साबित हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/04211948/vs-3.jpg"><img class="aligncenter wp-image-956256 " src="https://ift.tt/2MKOgTs" alt="" width="629" height="503" /></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2LWBjAr" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कोलकाता में पुल गिरा, एक की मौत, पीएम मोदी बोले- बेहद दुर्भाग्यपूर्ण</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2oDVytD" target="_blank" rel="noopener noreferrer">जोधपुर: वायुसेना का फाइटर प्लेन मिग 27 क्रैश, बाल बाल बचा पायलट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2Q3M2w9" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अनशन का 11वां दिन: हार्दिक पटेल का वजन 20 किलो घटा, बीजेपी बोली- ये कांग्रेस प्रेरित है</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2oDQlCa" target="_blank" rel="noopener noreferrer">2007 हैदराबाद बम ब्लास्ट केस: इस्माइल चौधरी और शफीक सईद दोषी, दो आरोपी बरी</a></strong></p>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home