Tuesday 18 September 2018

क्या है अच्छी बहू बनाने के लिए शुरु हुए शॉर्ट टर्म कोर्स का सच?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>सोशल मीडिया पर एक मैसेज के जरिए दावा हो रहा है कि देश का एक विश्वविद्यालय ऐसा भी है जिसने अच्छी बहू बनाने का जिम्मा संभाला है. दावा है कि अच्छी बहू की इस ट्रेनिंग के लिए तीन महीने का स्पेशल कोर्स शुरु किया जाएगा. आखिर क्या है अच्छी बहू बनाने के लिए शुरु हुए शॉर्ट टर्म कोर्स का सच?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है दावा</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि महज तीन महीने के स्पेशल कोर्स में अपनी बेटी का दाखिला करवाइए और भविष्य की एक अच्छी बहू ले जाइए.</p> <p style="text-align: justify;">मैसेज पढ़कर पहली नजर में तो ये मजाक लगता है क्योंकि पिछले हफ्ते ही वायरल सच ने ऐसे ही एक वायरल खबर की पड़ताल की थी जिसमें IIT-BHU में आदर्श बहू के कोर्स कराने का दावा किया गया था. वायरल सच की पड़ताल में कोर्स का दावा झूठा साबित हुआ था. तो क्या ये भी एक मजाक था?</p> <p style="text-align: justify;">मैसेज में दावा है कि ये कोर्स मध्य प्रदेश के भोपाल में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में शुरु हुआ है. बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफएसर डीसी गुप्ता ने बताया कि इस तरह का कोर्स विश्विद्यालय में शुरु करने की योजना है. ये तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होगा, जिसमें शुरुआत में 30 सीटें होंगी.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2MGqdQG" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <p style="text-align: justify;">प्रो. डीसी गुप्ता ने बताया, ‘’इस कोर्स में परिवार के सभी सदस्यों को शामिल किया जा सकता है. इस कोर्स के लिए कोई योग्यता नहीं रखी गई है. इस कोर्स को हम सामाजिक नैतिक मूल्यों के रुप में रखना चाहते हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;">वाइस चांसलर के मुताबिक, ये कोर्स सिर्फ बहू के लिए नहीं है बल्कि इसमें सास-ससुर, ननद और पति को भी संस्कारी बनाने की तालीम दी जाएगी. उनका कहना है कि इस कोर्स के जरिए पारिवारिक मूल्यों के बारे में बतायेगा कि जीवन में परिवार कितना जरूरी है. ये कोर्स अगले सत्र यानि साल 2019 जुलाई से शुरु किए जाने की योजना है.</p> <p style="text-align: justify;">पड़ताल में सामने आया है कि बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में तीन महीने के स्पेशल शॉर्ट टर्म कोर्स करवाया जाएगा. कोर्स में दाखिला लेने वालों को पारिवारिक मूल्यों के बारे में बताया जाएगा. ये कोर्स सिर्फ लड़कियों के लिए नहीं परिवार के बाकी सदस्यों के लिए भी है. कॉलेज प्रशासन के बयान के आधार पर बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में अच्छी बहू बनाने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स का दावा झूठा साबित हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/17210116/vs-2.jpg"><img class="aligncenter wp-image-967005 size-full" src="https://ift.tt/2NVGJB3" alt="" width="720" height="576" /></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <strong><a href="https://ift.tt/2D30diC" target="_blank" rel="noopener noreferrer">भीमा कोरेगांव मामलाः SC में अगली सुनवाई बुधवार को, तब तक हाउस अरेस्ट में रहेंगे मानवाधिकार कार्यकर्ता</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2NgmH4p" target="_blank" rel="noopener noreferrer">जानिए, बीते 6 महीनों में डीजल 11 रुपये तो पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2xfI3oq" target="_blank" rel="noopener noreferrer">MP में कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व, राहुल की संकल्प यात्रा में 'अक्षत-तिलक'</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2NPL5tb" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पर्रिकर के बीमार होने से गोवा में राजनीतिक अनिशचितता, रामलाल बोले- सीएम बदलने पर चर्चा नहीं</a></strong>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home