Sunday 16 September 2018

Airtel 419 रुपये में 75 दिनों के लिए दे रहा है रोजाना 1.4 जीबी डेटा

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> जियो अपनी दूसरी सालगिरह पर यूजर्स को डेटा और कैशबैक दे रहा है तो वहीं एयरटेल ने भी जियो को टक्कर देने के लिए अपना या प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. एयरटेल अपने यूजर्स को 419 रुपये में 1.4 जीबी डेटा रोजाना दे रहा है. प्लान की वैधता 75 दिनों की है. वहीं 399 रुपये और 448 रुपये के पैक में यूजर्स को 70 और 82 दिनों के लिए डेटा मिल रहा है. जियो की अगर बात करें तो जियो 349 रुपये में रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रहा है वो भी 70 दिनों की वैधता के साथ.</p> <p style="text-align: justify;">एयरटेल के 419 रुपये के रिचार्ज की अगर बात करें तो ये एयरटेल के ऑफिशियल वेबसाइट और एप पर मौजूद है. पैक लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा के साथ आता है. जहां 300 और 1000 मिनट दिया हर हफ्ते दिया जा रहा है. सब्सक्राइबर्स को रोमिंग कॉल की सुविधा के साथ रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल रहा है. पैक में एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन भी है.</p> <p style="text-align: justify;">जियो के 349 रुपेय के पैक में रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है वो भी 70 दिनों के लिए. यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल ही है. साथ में जियो एप्स मुफ्त. कैशबैक की अगर बात करें तो 50 रुपये का कैशबैक 300 रुपये के रिचार्ज पर मिल रहा है. वहीं ये पैक 249 रुपये पर पहुंच जाएगा कैशबैक के बाद.</p>

from home https://ift.tt/2QzH62j

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home