Sunday 16 September 2018

कांग्रेस का बड़ा लक्ष्य, 2019 चुनाव के लिए एक करोड़ 'बूथ सहयोगी' बनाएगी

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरने के मकसद से अगले कुछ महीनों के भीतर देश भर में एक करोड़ 'बूथ सहयोगियों' की फौज खड़ी करने का लक्ष्य रखा है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से मंजूर इस योजना के तहत संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने पिछले 13 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों को पत्र भेजकर कहा है कि वो हर बूथ पर कम से 10 'बूथ सहयोगी' बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाएं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हर 'बूथ सहयोगी' को मिलेगी ये जिम्मेदारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">गहलोत ने उनसे कहा है कि वो जिला और ब्लॉक इकाइयों के साथ मिलकर 'बूथ सहयोगी' बनाएं और हर 'बूथ सहयोगी' को 20-25 घरों से संपर्क साधने की जिम्मेदारी भी सौंपें. पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रहने के दौरान छह सितंबर को गहलोत और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों और कोषाध्यक्षों के साथ जो बैठक की थी उसमें एक प्रमुख फैसला 'बूथ सहयोगियों' की फौज तैयार करने की भी था. कैलाश यात्रा के लौटने के बाद गांधी ने इस योजना को मंजूरी प्रदान की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेडी सीलम ने इस बात की पुष्टि </strong></p> <p style="text-align: justify;">अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव (संगठन) जेडी सीलम ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'पार्टी ने यह तय किया है कि हर बूथ पर 10 'बूथ सहयोगी' जोड़े जाएंगे. देश में करीब 10 लाख बूथ हैं और इस लिहाज से हमें एक करोड़ बूथ सहयोगी बनाने हैं.' उन्होंने कहा, 'हमारी कोशिश है कि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बूथ सहयोगी बनाने का लक्ष्य हासिल कर लें.’’</p>

from home https://ift.tt/2MzSTdS

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home