Wednesday 29 August 2018

Samsung Galaxy S8+ की कीमत में की गई फिर कटौती, फोन वनप्लस 6 को दे सकता है टक्कर

<strong>नई दिल्ली:</strong> सैमसंग गैलेक्सी एस8+ की कीमत में भारी कटौती की गई है. सैमसंग के इस हाय एंड स्मार्टफोन में इस साल दूसरी बार कटौती की गई है. फोन को 64,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जहां पहली कटौती अप्रैल के महीने में 11,000 रुपये की गई थी जिसके बाद फोन की कीमत 53,990 रुपये हो गई थी. लेकिन अब मुंबई आधारिक महेश टेलीकॉम बेस्ड रिटेलर ने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. सैमसंग गैलेक्सी एस8+ की कीमत में 14,000 रुपये की कटौती की गई है तो अब आप ये स्मार्टफोन सिर्फ 39,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन की कीमत में कटौती के बाद अब ये स्मार्टफोन वनप्लस 6 को कड़ी टक्कर देगा. बता दें कि वनप्लस के 8 जीबी रैम वाले मॉडल की भी कीमत 39,999 रुपये ही है. सैमसंग गैलेक्सी एस 8+, 6.2 इंच के इंफिनिटी एड्ज डिस्प्ले के साथ आता है. डिस्प्ले में 1440 x 2960 पिक्सल रेजॉल्यूशन दिया गया है. स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुविधा दी गई है. वहीं प्रोसेसर की अगर बात करें तो फोन में एग्जिनॉस 8895 प्रोसेसर के साथ आता है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. यूजर्स स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है. वहीं इसमें फ्लैश की भी सुविधा दी गई है. स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. डिवाइस में 3500mAh की बैटरी है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी, एनएफसी और जीपीएस की सुविधा दी गई है. हैंडसेट में सैमसंग पे, आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल रिकॉग्निशन की भी सुविधा दी गई है.

from home https://ift.tt/2wxYr2u

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home