Wednesday 15 August 2018

Reliance JioPhone की फ्लैश सेल 16 अगस्त से, जियो गीगा फाइबर के लिए ऐसे करें रजिस्टर, ये रही पूरी जानकारी

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> रिलायंस जियो ने KaiOS से लैस जियोफोन का एलान कर दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि फोन में फेसबुक, यूट्यूब और व्हॉट्सएप का सपोर्ट दिया जाएगा. इसका एलान पिछले महीने ही जियो ने अपने एनुअल जनरल मीटिंग में कर दिया था. कंपनी ने कहा कि जियोफोन में ये एप्स 15 अगस्त से दिए जाएंगे. हालांकि यूजर्स को फोन में व्हॉट्सएप सपोर्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले साल जब जियो फोन का एलान किया गया था तो कंपनी को सोशल मीडिया एप्स सपोर्ट न देने को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण लोग सिर्फ जियो के जरिए दिए गए कंटेंट तक की सीमित थे. अब जियो फोन में यूट्यूब आने से यूजर्स को एंड्रॉयड फोन की तरह यूट्यूब का पूरा एक्सेस मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जियो फोन 2 फ्लैश सेल की शुरूआत कल से</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिलायंस ने हाल ही में जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर लॉन्च किया था जहां यूजर्स अपने पुराने वाले जियो फोन को बदलकर नया जियोफोन 2 सिर्फ 501 रुपये में खरीद सकते थे. ऑफर की शुरूआत 21 जुलाई से की गई थी. हालांकि अब 501 रुपये वाले ऑफर में फ्री फोन की सुविधा नहीं है तो वहीं अब जियो मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत यूजर्स को कोई रिफंड नहीं मिलेगा. यूजर्स को फ्री ऑफर लेने के लिए 1500 रुपये देने होंगे जहां एक्सचेंज ऑफर की सुविधा नहीं मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;">रिलायंस जियो के सेकेंड एडिशन फोन का एलान हो चुका है जहां फोन कल से यानी की 16 अगस्त से सेल के उपलब्ध होगा. जियो फोन ऑनलाइन वेबसाइट Jio.com पर 16 अगस्त से दोपहर 12 बजे से मिलेगा. जियो फोन 2 की अगर लुक की बात करें तो फोन का लुक पुराने ब्लैकबेरी फोन की तरह है. फोन की शुरूआती कीमत 2,999 रुपये होगी. बता दें कि यूजपर्स को रिलायंस जियो का सिम अलग से लेना पड़ेगा तो वहीं ये स्मार्टफोन सिर्फ जियो फोन ही सपोर्ट करेगा और किसी टेलीकॉम ऑपरेटर का सिम कार्ड इस फोन में काम नहीं करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फोन के स्पेसिफिकेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">जियो फोन 2 फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है. नया जियो फोन 2 ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है. इसमें 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले है. फोन काई ओएस पर चलेगा. फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. तो वहीं फोन में एक लाउड मोनो स्पीकर मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;">कैमरे की अगर बात करें तो फोन में में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है. तो वहीं स्टोरेज के मामले में फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही इसमें लाउड मोनो स्पीकर दिया गया है. यह फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जियो गीगाफाइबर और रजिस्ट्रेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से रिलायंस जियो 15 अगस्त से अपनी जियो गीगाफाइबर (फाइबर टू द होम) ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू कर रही है. जियो गीगाफाइबर को ऑल इन वन सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया जा रहा है. जियो गीगाफाइबर में ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ लैंडलाइन, वर्चुअल रिएलिटी गेमिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रजिस्ट्रेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिलायंस जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होंगे. जियो गीगाफाइबर सर्विस के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप को ओपन करना होगा. ऐप ओपन करने के बाद यूजर्स को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का ही विकल्प मिलेगा. रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर यूजर्स को अपना नाम, पता, ईमेल और दूसरी मांगी गई जानकारी मुहैया करवानी होगी. खास बात यह है कि जियो गीगाफाइबर के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कोई कीमत नहीं चुकानी है. रजिस्ट्रेशन में रूचि रखने वाले यूजर्स Jio.com पर भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.</p>

from home https://ift.tt/2MoSBdT

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home