महाराष्ट्र निकाय चुनाव: सांगली में कांग्रेस-NCP तो जलगांव में बीजेपी आगे
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच आज कई नगर निगम चुनावों के परिणामों की घोषणा की जा रही है. शुरुआती रुझान में सांगली में <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/bjp"><strong>बीजेपी</strong></a> सात सीटों, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस आठ सीटों पर आगे हैं. वहीं जलगांव में बीजेपी तीन, शिवसेना दो सीटों पर आगे है.</p> <p style="text-align: justify;">पश्चिम महाराष्ट्र के सांगली-मिराज-कुपवाड नगर निगम (एसएमकेएमसी) में 78 सीटों और उत्तर महाराष्ट्र में जलगांव नगर निगम (जेएमसी) में 75 सीटों पर एक अगस्त को वोटिंग हुई थी. सांगली-मिराज-कुपवाड नगर निगम में लड़ाई कांग्रेस-एनसीपी बनाम बीजेपी है जबकि जेएमसी में शिवसेना और बीजेपी के बीच लड़ाई है. वर्तमान में जलगांव में शिवसेना- स्थानीय गठबंधन और सांगली में एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन काबिज है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार है. हालांकि दोनों के बीच तल्खी सार्वजनिक हो चुकी है. सरकार में होने के बावजूद शिवसेना और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही है. कल ही शिवसेना ने कहा था कि बीजेपी को 2019 लोकसभा चुनाव में 'नोटबंदी जैसा झटका' लगेगा. पार्टी ने कहा कि 'लगभग सभी राज्यों में चुनावी हवा विपक्षी गठबंधन के पक्ष में बह रही है और पिछले डेढ़ साल से लोगों ने अपना मन बना लिया है कि वे बीजेपी को एक तगड़ा झटका देंगे.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/another-maratha-community-members-suicide-reported-929347">मराठा आंदोलन: 21 साल के छात्र ने की खदुकुशी, लिखा- BSC होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली, मैं मराठा हूं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र में इन दिनों मराठा आरक्षण आंदोलन भी हो रहे हैं. जिसको लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी निशाने पर है. आरक्षण की मांग करते हुए अब तक तीन युवक खुदकुशी कर चुके हैं. वहीं पिछले कई दिनों में जगह-जगह हिंसा भी हुई है. जिसमें कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/nrc-assam-detention-of-tmc-delegation-at-silchar-airport-lok-sabha-mamata-banerjee-929552">NRC विवाद: एयरपोर्ट पर सांसदों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ TMC ने लोकसभा में दिया नोटिस</a></strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2O8xc60" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>
from home https://ift.tt/2AyFl1K

0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home