Thursday, 2 August 2018

Naagin 3: क्या 'बेला' से नफरत और 'विश' से प्यार करने लगेगा 'माहिर'?

<p style="text-align: justify;">नागिन 3 आनएयर होने के बाद टीआरपी चार्ट में अपनी बादशाहत कायम रखी है. इस शो में अनीता हसनंदानी और सुरभी ज्योति प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अन्य मुख्य किरदार की बात करें तो पर्ल वी पुरी और रजत टोकस को सीरियल के मुख्य मेल किरदारों की भूमिका निभाते हुए देखा गया है. लंबे समय से फैंस के मन में था कि पर्ल वी पुरी और अनीता हसनंदानी एक जोड़ी के तौर पर देखने को मिलेगा. ऐसा लगता है कि निर्माताओं ने अपने फैंस को खुश करने का फैसला किया है. इंडिया फोरम के अनुसार, आने वाले एपिसोड में यह देखने को मिलेगा कि बेला (सुरभी ज्योति) जिसने अनजाने में महिर (पर्ल वी पुरी) से शादी कर ली है, माहिर अब बेला से अलग होने का फैसला करेगा. यह जानते हुए कि बेला भी माहिर के प्यार में गिरफ्तार हो जाएगी, वह भी माहिर से खुद को दूर करने की कोशिश करेगी. बेला उसे मारना चाहती है क्योंकि वह सोचती है कि माहिर वही है जिसने विक्रांत (रजत टोकस) को मारा था.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, शो में अभी तक विश (अनीता हसनंदानी) की तरफ से माहिर को मारने की करते हुए देखा गया है. बेला से परेशान होने के बाद माहिर विश के साथ सुकून को ढूंढने की कोशिश करेगा. दोनों इस तरह एक दूसरे के करीब आ जाएंगे. इसके बाद विश उसे मारने में असमर्थ होती दिखाई देगी. क्योंकि वह माहिर को प्यार करने लगेगी और उसके प्रति वफादारी बरतने लगेगी. बता दें शो के चंद सीक्वेंस में बेला के बचपन की कहानियों को दिखाया जाएगा. दिखाया जाएगा कि बेला की मां को कहीं से नागमणी मिलती है.</p> <p style="text-align: justify;">बेला क्या करेगी जब उसे माहिर के लिए विश की भावनाओं के बारे में पता? हमें नीचे कमेंट कर के बताएं.</p>

from home https://ift.tt/2Kkp2oA

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home