Sunday 26 August 2018

Honor 8X, Honor 8X मैक्स का टीजर हुआ लीक, 5 सितंबर को फोन को किया जाएगा लॉन्च

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: हुवावे का सब-ब्रैंड ऑनर पूरी तरह से ऑनर 8X और 8X मैक्स को चीन में 5 सितंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने फोन का टीजर पोस्टर चीनी सोशल मीडिया नेटवर्क वीबो पर डाला है. दोनों फोन को एक इवेंट में 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि ऑनर 8X, ऑनर 7X का अगला वर्जन है जिसे इसी साल अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">डिजाइन की अगर बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में काफी समानता है जहां नॉच तो दिया ही गया है साथ ही डिवाइस के पीछे डुअल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी गई है. जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के अनुसार ऑनर 8X में 7.12 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रेजॉल्यूशन 2,240 x 1,080 पिक्सल्स का होगा. रिपोर्ट की माने तो फनो में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर की सुविधा दी जा सकती है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा. हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है जो EMUI कस्टम UI टॉप के साथ आता है. फोन शाओमी के मी मैक्स 3 को टक्कर दे सकता है जो पहले ही चीन में उपलब्ध है.</p> <p style="text-align: justify;">Honor 8X ऐसा स्मार्टफोन नहीं है जिसे कंपनी ने हाल के दिनों में लॉन्च करने जा रही है बल्कि ऑनर 8X मैक्स को भी 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. मैक्स में बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा जो वहीं फोन का कैमरा डुअल कैमरा सेटअप होगा जो 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के साथ आएगा तो वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. फोन की बैटरी 4900mAh की हो सकती है. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया जाएगा.</p>

from home https://ift.tt/2BJAkDO

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home