Sunday 26 August 2018

अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का निधन

<p style="text-align: justify;"><strong>वाशिंगटन:</strong> अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का मस्तिष्क कैंसर के कारण आज निधन हो गया. वह 81 साल के थे. मैक्केन के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ' सीनेटर जॉन सिडनी मैक्केन III का निधन हो गया . 25 अगस्त को शाम चार बजकर 28 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली, इस दौरान परिवार के लोग उनके पास मौजूद थे.'</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/world-news/if-washington-attacks-us-us-and-israel-will-be-our-targets-says-iran-947057"><strong>पढ़ें: वॉशिंगटन ने हमला किया तो अमेरिका और इजरायल बनेंगे निशाना - ईरान</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, ' हम सभी उनके कर्जदार हैं.' मैक्केन 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा से राष्ट्रपति का चुनाव हार गए थे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैक्केन के लिए उनके मन में बहुत आदर है.</p> <p style="text-align: justify;">मैक्केन को युद्ध के हीरो के रूप में जाना जाता है. वियतनाम में वह पांच साल तक कैदी के रूप में रहे थे और वहां उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया था. इस सप्ताह उन्होंने कैंसर का इलाज लेना बंद कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/world-news/pakistan-bans-first-class-air-travel-for-anyone-from-the-government-948393"><strong>पढ़ें: PM हो या राष्ट्रपति, जनता के पैसे से कोई नहीं भरेगा बिजनेस क्लास में उड़ान - पाक सरकार</strong></a></p>

from home https://ift.tt/2PBaWmC

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home