Friday, 3 August 2018

खेसारी लाल के बाद पवन सिंह और मधु चोपड़ा के आइटम नंबर 'बोरो प्लस' का इंटरनेट पर धमाल, देखें वीडियो

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के गानों इस दिनों सोशल मीडिया पर अपना सिक्का जमाए हुए हैं. एक बार फिर से भोजपुरी स्टार पवन सिंह की फिल्म 'मां तुझे सलाम' का गाना जबरदस्त धमाल मचा रहा है. अभी तक बॉलीवुड में 'झंडू बाम' और 'फेविकोल' जैसे गाने फैंस की जुबान से उतरे तक नही हैं कि 'बोरो प्लस फेयरनेस क्रीम' गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा चुका है. एक एक कर भोजपुरी सिनेमा के गानें सोशल मीडिया पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2NYGi5b" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>खेसारी लाल संग काजल राघवानी का आइटम नंबर YouTube पर मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">'बोरो प्लस' गाने की बात करें तो ये गाना एक अगस्त को रिलीज किया गया है. यू-ट्यूब पर इस गाने को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ये गाना पवन सिंह की आने वाली फिल्म 'मां तुझे सलाम' का है. गाने को पवन सिंह के साथ मोहिनी पांडेय ने अपनी आवाज दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री मधु शर्मा बेहतरीन डांस के साथ जलवे बिखेरती दिखाई दे रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2ABu5l6" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>Video: सगाई और शादी की खबरों के बीच प्रियंका चोपड़ा का Lip Lock इंटरनेट पर वायरल</strong></a></p> <code><iframe src="https://www.youtube.com/embed/cxYOQNJZn_4" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></code> <p style="text-align: justify;">गाने के साथ साथ इसमें दोनों की कैमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जा रहा है. 'मां तुझे सलाम' फिल्म के इस गाने में अविनाश झा 'घुंघरू' का संगीत है जबकि लिरक्स सुमित चंद्रवंशी ने लिखी हैं. इस फिल्म को असलम शेख ने डायरेक्ट किया है. पवन सिंह और मधु शर्मा के इस सॉन्ग को याशी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2AyA7Da" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>Video: रास्ता बताकर गायब हुई महिला पर ऐश्वर्या राय को आया गुस्सा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">'मां तुझे सलाम' फिल्म में पवन सिंह के अलावा मधु शर्मा, अक्षरा सिंह और सुरेंद्र पाल सिंह भी नजर आएंगे. वैसे इस एक्शन से भरी फिल्म का ये गाना धमाकेदार है, और भोजपुरी सिनेमा की ओर से एक और हिट सौगात है. इससे पहले खेसारी लाल के 'नवरत्न' गाने को भी काफी पसंद किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2OG7neG" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>पहले फोटोशूट को लेकर सुहाना खान हुईं ट्रोल, बोलीं- मुझे बहुत स्ट्र्गल करना पड़ता है</strong></a></p> <code><iframe src="https://www.youtube.com/embed/enDFt0w6X-Q" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2MeZFqd

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home