Sunday, 5 August 2018

दिवंगत श्रीदेवी का न पहचानने को लेकर ट्रोल हुए ऋषि कपूर, कहा- बुढ़ापे में हो जाता है ऐसा

<strong>नई दिल्ली:</strong> बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर हमेशा से अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं. लेकिन इस बार ऋषि कपूर अपने बयान नहीं बल्कि एक कमेंट के चलते विवादों में हैं. दरअसल, ट्विटर पर एक फैन ने फिल्म 'कौन सच्चा कौन झूठा' के एक गाने वीडियो क्लिप ऋषि कपूर को टैग करते हुए पोस्ट किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋषि कपूर ने लिखा, 'कौन सी फिल्म है ये? मेरे साथ कौन एक्ट्रेस हैं ये भी पहचान में नहीं आ रहा!'. <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">What film is this? And I cannot recognise the actress with me! <a href="https://t.co/NpZlqurrq8">https://t.co/NpZlqurrq8</a></p> — Rishi Kapoor (@chintskap) <a href="https://twitter.com/chintskap/status/1025595846862110720?ref_src=twsrc%5Etfw">August 4, 2018</a></blockquote> बस ऋषि कपूर के इस ट्वीट के आते ही ट्रोल्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ऋषि कपूर के इस ट्वीट को लेकर एक ट्रोल ने लिखा, एक्ट्रेस तो श्रीदेवी हैं लेकिन हम एक्टर को पहचान नहीं पा रहे. वहीं एक अन्य ने पूछा कि क्या आप श्रीदेवी को पहचान नहीं पा रहे? इतना नहीं एक ट्रोल ने तो ऋषि कपूर की उम्र को लेकर कमेंट करते हुए लिखा कि बुढ़ापे में ऐसा हो जाता है. वैसे सिर्फ अपने ट्विट को लेकर ही नहीं इन दिनों ऋषि अपनी हालिया रिलीज 'मुल्क' को लेकर भी सुर्खियों में हैं. फिल्म देश के मुस्लमानों को लेकर होने वाले स्टीरियोटाइपिंग और सबको एक ही निगाह से देखे जाने पर आधारित है. फिल्म में एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है जिनका एक बेटा आतंकवादी बन जाता है और इसके चलते उनके पूरे परिवार को किस तरह आतंकवादी की नजर से देखा जाता है.

from home https://ift.tt/2MguXgi

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home