Monday 27 August 2018

मेहुल चोकसी मामले में जांच एजेंसियों की लापरवाही से पीएमओ नाराज़

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. इसके प्रमुख आरोपी मेहुल चोकसी के मामले जांच एजेंसियों की लापरवाही से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) नाराज है. प्रधानमंत्री कार्यालय की नाराजगी के चलते जांच एजेंसियो में हडकंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि इसी के कारण सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) ने एंटीगा सरकार पर गिरफ्तारी का दवाब बनाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेड कॉर्नर नोटिस के चक्कर में अटका मामला</strong> इस सिलसिले में सीबीआई ने चोकसी को गिरफ्तार कर उसे भारत भेजने की प्रक्रिया शूरू करने को कहा है. अब तक एंटीगा कह रहा था कि उनके पास चोकसी की गिरफ्तारी के लिए ज़रूरी रेड कॉर्नर नहीं है. सीबीआई ने एंटीगा को समझाया है कि इस मामले में रेड कॉर्नर की ज़रूरत नहीं, क्योंकि आरोपी की लोकेशन का पहले से पता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेड कार्नर नोटिस जरूरी नहीं</strong> सीबीआई ने कहा कि चौकसी के मामले मे अब रेड कार्नर नोटिस जरूरी नहीं है. एजेंसी ने कहा कि रेड कार्नर केवल आरोपी की लोकेशन के लिए होता है. आरोपी की लोकेशन और दूसरी नागरिकता का पता चल चुका है लिहाजा, चोकसी को गिरफ्तार कर उसे भारत भेजने की प्रत्यार्पण प्रक्रिया शूरू की जाए. इस सिलसिले में विदेश मंत्रालय के जरिए सीबीआई ने एंटीगुआ प्रशासन को पत्र भेजा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है मामला, कहां है आरोपी</strong> आपको बता दें कि गुजरात से ताल्लुक रखने वाले मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर पीएनबी के 13,500 करोड़ लूटने का आरोप है. इस लूट के बाद हीरे का कारोबार करने वाले ये रिश्तेदार भारत छोड़कर भाग गए. इनमें से नीरव लंदन में है और चोकसी एंटिगा में है. सरकार ये प्रयास कर रही है कि दोनों को वापस भारत लाया जा सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>त्वरित 27 अगस्त: देखिए सुबह की बड़ी खबरें, फुल एपिसोड</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2widz4W" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2Nrtnso

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home