Wednesday 22 August 2018

अगस्त में होने वाली सहायक लोको पायलट और टेक्निशियन की परीक्षा की तारीख में बदलाव करेगी रेलवे

<p style="text-align: justify;"><strong>नईदिल्ली</strong>: सहायक लोकोपायलट और टेक्निशियन के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख को रेलवे ने बदलने का निर्णय लिया है. केरल में आई भीषण बाढ़ के कारण परीक्षा की तारीख को बदलने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा की तारीख को केवल केरल के परीक्षार्थियों के लिए बदलने का निर्णय लिया गया है. ऐसा करने के पीछे उन परीक्षार्थियों को रियायत देना है जो कि बाढ़ पीड़ित है.</p> <p style="text-align: justify;">रेल मंत्रालय से प्राप्त अधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि जब तक केरल में हालत सामान्य नहीं हो जाते, तब तक नई परीक्षा की तारीखों को नहीं घोषित किया जाएगा. रेल्वे चयन आयोग ने बताया है कि केरल में 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा में 27 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले थे. भारी वर्षा के कारण एक्जाम सेंटर को हटाकर अन्य राज्यों में दिया गया था. हजारों की संख्या में परीक्षार्थी अन्य राज्यों में परीक्षा देने में असमर्थ थे इसलिए परीक्षा की तारीख बदला गया.</p> <p style="text-align: justify;">परीक्षा पहले शुरू हो चुकी हैं. तारीख 9 अगस्त से यह परीक्षा शुरू हो चुकी है जो कि 13,14,17,20,और 21 अगस्त तक होगीं. अगले चरण की परीक्षा 29, 30और 31 अगस्त को होगी.</p> <p style="text-align: justify;">केरल में पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ के कारण केरल के 14 जिलों में से 13 जिले बाढ़ से ग्रस्त हैं. भारी मात्रा में जान-माल का नुकसान हुआ है, 324 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वही लाखों लोगों को बेघर होकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी है.</p>

from home https://ift.tt/2MHKZTL

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home