Thursday 30 August 2018

जानें- बत्तख के तैरने से पानी में ऑक्सीजन बढ़ने के दावे का सच

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>पिछले एक दिन से लोग सिर्फ पानी में तैरने वाली खूबसूरत बत्तख की चर्चा कर रहे हैं. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देब का दावा है कि बत्तख के तैरने से पानी में ऑक्सीजन बढ़ती है. कुछ लोग इस दावे पर<strong>  </strong>हंस रहे हैं और कुछ को विश्वास नहीं है. सीएम बिप्लव देब का कहना है, ‘’जलाशय में जब 50 हजार सफेद बत्तख घूमेंगी तो कितना सुंदर लगेगा और उससे ऑक्सीजन भी रिसाइकिल होती है और मछली के लिए भी अच्छा होता है, उन्हें खाना मिलता है.’’</p> <p style="text-align: justify;">इंदिरा गांधी कृषि अनुसंधान का शोध बताता है, ‘’बत्तख जब पानी में तैरती है तो उससे फॉस्फेट और बाकी पोषक तत्व बनते हैं. पोषक तत्वों की मात्रा पानी में बढ़ती है. एक उपयोगी पोषक तत्व है फॉस्फेट जिससे पानी में हरे शैवालों की संख्या बढ़ती है. हरे शैवालों को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन बनाने का कारक माना जाता है. हरे शैवालों से जब सूरज की किरणों की क्रिया होती है तो प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया होती है और ऑक्सीजन बनती है. ये एक वैज्ञानिक क्रिया है.’’</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2PiSH4x" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code> <p style="text-align: justify;">त्रिपुरा के मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव रामेश्वर दास ने बताया, ‘’बत्तख का अवशिष्ट पदार्थ पानी में उपजाऊपन बढ़ाता है. इस उपजाऊपन से पानी में फॉसफेट बढ़ता है. ये फॉस्फेट पेड़ पौधे बढ़ने में सहायक होता है. कुछ मछलियां सिर्फ इन्हीं विशेष पेड़ पौधों का सेवन करते हैं. मछली को पानी में घुली हुई ऑक्सीजन चाहिए. ये ऑक्सीजन पानी के सतही क्षेत्रफल से मिलता है. जितना पानी का सतही क्षेत्रफल रहेगा उसमें ऑक्सीजन ज्यादा घुलेगा. सतही क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए पानी को ऊपर-नीचे करना पड़ता है. बत्तख जब तैरती है तो वो प्राकृतिक एरेटर यानि वातक का काम करती है. जहां बत्तख नहीं होती वहां पैडल एरिएटर देना पड़ता है.’’ यानि रामेश्वर दास ने बिप्लब देब के दावे को पास किया.</p> <p style="text-align: justify;">जानकारों से बातचीत के आधार पर साफ हुआ कि पानी में होने वाली उथल पुथल ऑक्सीजन बढ़ाने में सहायक होती है. पानी में बत्तख के मौजूद होने से उसमें उथल पुथल होती है. बत्तख के तैरने से होने वाली ये उथल पुथल ऑक्सीजन बढ़ने में सहायक हो सकती है. इसलिए वैज्ञानिक नियमों के मुताबिक बत्तख के तैरने से पानी में ऑक्सीजन बढ़ने के दावा सच साबित हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/29210510/vs-3.jpg"><img class="aligncenter wp-image-951920 size-full" src="https://ift.tt/2omu9MC" alt="" width="720" height="576" /></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2wk3ggL" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>अखिलेश यादव</strong> का दावा- बीजेपी के सबसे बड़े नेता संग मीटिंग कर चुके हैं अंकल और चाचा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2wuY7Si" target="_blank" rel="noopener noreferrer">भीमा कोरेगांव मामलाः असहमति लोकतंत्र का 'सेफ्टी वाल्व', इसे रोका गया तो विस्फोट हो जाएगा-SC</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2Phfxtb" target="_blank" rel="noopener noreferrer">राफेल डील: राहुल का जेटली को जवाब- ‘ध्यान वापसी के लिए शुक्रिया, आप JPC क्यों नहीं बनाते’</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2wwSB2v" target="_blank" rel="noopener noreferrer">Asian Games 2018: ट्रिपल जंप इवेंट में अरपिंदर ने जीता सोना, भारत के हिस्से आया 10वां गोल्ड</a></strong></p>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home