राहुल का गडकरी पर तंज, कहा- जो सवाल आप पूछ रहे हैं वो देश पूछ रहा है- 'कहां है नौकरी?'
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर रोजगार को लेकर निशाना साधा. उन्होंने केद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जो सवाल वो कर रहे हैं, यही सवाल पूरे देश का है. नितिन गडकरी ने पिछले दिनों <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/reservation"><strong>आरक्षण</strong></a> और रोजगार को लेकर कहा था कि मान लीजिए आरक्षण दे दिया जाता है. लेकिन कोई नौकरी नहीं है. क्योंकि बैंकों में आईटी की वजह से नौकरियां घट गई हैं. सरकारी नियुक्तियां रुक गई हैं. नौकरियां कहां हैं?</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/topic/nitin-gadkari"><strong>नितिन गडकरी</strong> </a>के इस बयान से संबंधित एक खबर को शेयर करते हुए राहुल ने ट्वीट किया, ''गडकरी जी अच्छा सवाल है. सभी भारतीय यही सवाल कर रहे हैं.'' राहुल ने पिछले दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में भी बेरोजगारी पर चर्चा की थी और कहा था कि इस मसले पर देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ''एक टीम की तरह, हमने देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि भ्रष्टाचार व युवाओं को रोजगार देने में सरकार के विफल रहने जैसे मुद्दे जनता के बीच ले जाने के लिए कांग्रेस के पास बड़ा मौका है.''</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-cards="hidden" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Excellent question Gadkari Ji.</p> Every Indian is asking the same question.<a href="https://twitter.com/hashtag/WhereAreTheJobs?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WhereAreTheJobs</a>?<a href="https://t.co/2wfhDxuA10">https://t.co/2wfhDxuA10</a> — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1026323302170742784?ref_src=twsrc%5Etfw">August 6, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">राहुल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भी सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रोजगार को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय दो हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो आज जुमला हो चुका है. वहीं प्रधानमंत्री ने राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा था कि हमने प्रयाप्त रोजगार दिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/government-planning-to-give-reservation-of-economic-base-pm-modi-to-take-last-decision-931151">आर्थिक आधार पर आरक्षण देने पर विचार कर रही है मोदी सरकार, कांग्रेस बोली- 'सभी दलों की बैठक हो'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>गडकरी ने क्या कुछ कहा था?</strong> केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर कहा था, ''एक तरीके के लोगों का विचार ये है कि गरीब गरीब होता है. उसकी कोई जाति, पंथ या भाषा नहीं होती है. चाहे कोई भी धर्म हो- मुस्लिम, हिंदू या मराठा जाति, सभी समुदायों में एक हिस्सा ऐसा है जिसके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं, खाने के लिए भोजन नहीं है. वहीं एक दूसरा विचार यह भी है कि हमें हर समुदाय में गरीब वर्ग के सबसे गरीबों पर भी विचार करना चाहिए. यह एक सामाजिक-आर्थिक सोच है और इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.'' हालांकि नितिन गडकरी ने बाद में ट्वीट कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार आरक्षण के मापदंड को ‘जाति से आर्थिक परिस्थितियों’ में बदलने की योजना नहीं बना रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/maharshtra-govt-decided-to-give-maratha-reservation-till-november-931420">मराठा आंदोलन के आगे झुकी महाराष्ट्र सरकार, नवंबर तक मराठा आरक्षण देने का एलान</a></strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2AVfK3h" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>
from home https://ift.tt/2Oc7b5G

0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home