Friday, 3 August 2018

जानें- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रहस्यमयी झूले की वीडियो का सच

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पार्क में एक झूला अपने आप हिल रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये झूला हवा की वजह से नहीं हिल रहा बल्कि कोई भूत झूला झूल रहा है. वॉट्सऐप पर वायरल ये वीडियो 1 मिनट 20 सेकेंड का है.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर इस वीडियो को दिल्ली के खयाला में बी ब्लॉक के किसी स्कूल का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस तरह के वीडियो अंधविश्वास और डर को बढ़ावा देते हैं, इसलिए जरूरी है कि इनका सच सामने लाया जाए. एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में पता चला कि पार्क में आने वाले बच्चों और आसपास के लोगों ने कभी कुछ अजीब महसूस नहीं किया.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि आजकल मौजूद एडिटिंग सॉफ्टवेयर से ऐसा करना बहुत आसान है. मुमकिन है कि रस्सी जैसी किसी चीज की मदद से झूला हिलाया गया और एडिटिंग की मदद से रस्सी को हटा दिया गया लेकिन झूला हिलता दिखाई देता रहा. यानि ये किसी चमत्कार का नहीं बल्कि एडिटिंग का कमाल है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/02211822/vs-3.jpg"><img class="aligncenter wp-image-929258 " src="https://ift.tt/2O6737B" alt="" width="523" height="418" /></a></p> <p style="text-align: justify;">ABP न्यूज़ आपसे अपील करता है कि इस तरह का कोई भी वीडियो देखें तो डरे या डराएं नहीं बल्कि अपनी सूझबूझ से काम लें. ताकि आप किसी की शरारत का शिकार होकर भ्रम फैलाने वाली भीड़ का हिस्सा ना बनें. हमारी पड़ताल में भुतहे झूले वाला दावा झूठा साबित हुआ है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2n53kvC" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2n6dJar" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <strong>यह भी पढ़ें-</strong> <strong><a href="https://ift.tt/2NYTQxm" target="_blank" rel="noopener noreferrer">इमरान के शपथ समारोह में गावस्कर, कपिल, सिद्धू, और आमिर को बुलावा, स्वामी बोले- जो जाएगा वो आतंकवादी</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2KkKWrN" target="_blank" rel="noopener noreferrer">गुरुग्राम: मुस्लिम लड़के की जबरन कटवाई गई दाढ़ी, मना करने पर सैलून वाले को भी पीटा</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2AJlFID" target="_blank" rel="noopener noreferrer">मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ रही है इसलिए घुसपैठ बढ़ रही है: निशिकांत दुबे</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2OCyNSp" target="_blank" rel="noopener noreferrer">मुजफ्फरपुर रेप कांड: लेफ्ट-आरजेडी का बिहार बंद, जहानाबाद में रोकी जनशताब्दी</a></strong>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home