Saturday 25 August 2018

पत्नी का मंगलसूत्र और गहने लेकर जलनिगम के ऑफिस पहुंचे सपा विधायक

<strong>कानपुर:</strong> आर्यनगर विधानसभा से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई पत्नी का मंगलसूत्र, सोने के कड़े, अंगूठी, चेन आदि लेकर जल निगम के मुख्य अभियंता को सौंपने के लिए पहुंच गए. जब उन्होंने मुख्य अभियंता के टेबल पर सोने के जेवरात रखे तो वो हैरान रह गए. दरअसल विधायक के क्षेत्र में पाइप लाइन में लीकेज की समस्या थी. विधायक ने जल निगम को पत्र लिखकर उस क्षेत्र की पाइप लाइन बदलने की मांग की थी. इस पर जल निगम के जेई ने उस पाइप लाइन का बिल विधायक अमिताभ बाजपेई के नाम का बनवा कर उनके घर पंहुचा दिया. बिल देख कर विधायक हैरान रह गए. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/highcourt-seeks-report-on-meerut-hindu-court-948063"><strong>मेरठ में खुला देश का पहला हिंदू कोर्ट, हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से तलब की रिपोर्ट</strong></a> शुक्रवार को आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई अपने समर्थकों के साथ जल निगम के मुख्य अभियंता के कार्यालय में सोने के जेवरात लेकर पहुंच गए. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि आर्य नगर विधानसभा में जेएनयूआरएम् के अंतर्गत पेयजल परियोजना का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है. इस सम्बन्ध में कई बार सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वार्ड 108 में जो पाइप लाइन पड़ी है वो अक्सर फट जाती है, लीकेज के आरोप इंजिनियर और ठेकेदार एक दूसरे पर मढ़ते हैं. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/atal-asthi-kalash-reached-in-allahabad-948083"><strong>बारिश के बीच इलाहाबाद पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश</strong></a> उन्होंने कहा कि मैंने परियोजना प्रबंधक को बताया लीकेज की समस्या डीआई पाइप डालने से ठीक हो जाएगी. कई बार पूछने पर बताया गया कि इंतजाम नहीं हो पाया है. शुक्रवार को जेई आर के शर्मा ने मेरे घर पर "संघी पाइप एंड ट्यूब" कम्पनी का एक लाख तीस हजार रुपये का बिल देकर इसका भुगतान करने को कहा जबकि यह तो सरकारी काम है और इसका भुगतान जल निगम को करना चाहिए. यह सरकार और अधिकारी इतने निरंकुश हो गए हैं कि जिस पार्टी का विधायक सत्ता में नहीं हैं क्या उनसे भुगतान कराएगी. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/communal-tension-in-bareilly-948104"><strong>कांवड़ की इजाजत नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण बोले- इस्लाम धर्म करेंगे कुबूल</strong></a> उन्होंने कहा मैं यह भुगतान करने के लिए तैयार हूँ लेकिन जल निगम के मुख्य अभियंता लिख कर दें कि हमारे क्षेत्र की जनता की समस्या दूर हो जाएगी. इसी वजह से से मैं अपनी सामर्थ के मुताबिक पत्नी का मंगल सूत्र, सोने के कड़े और अपनी अंगूठी, चेन लेकर आया हूँ. वही मुख्य अभियंता ने जेई पर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है. विधायक को उनके जेवरात वापस कर दिए हैं और मामले की जांच करने के आदेश दिया है. <iframe width="854" height="480" src="https://www.youtube.com/embed/C5JIFAwocog" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>

from home https://ift.tt/2MM8J9y

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home