Wednesday 22 August 2018

बकरीद पर बढ़े कुर्बान और मोहब्‍बत के भाव, सलमान की कीमत लगी पांच लाख रुपए

<p style="text-align: justify;"><strong>गोरखपुर</strong>: बकरीद के पर्व पर बाजार में रौनक दिखाई दे रही है. मुस्लिम परिवार के महिलाएं, पुरुष और बच्‍चे भी बाजार में सामान खरीदने के लिए उमड़ पड़े हैं. कपड़ों, सेवईयों और अन्‍य सामानों के साथ बाजार में बकरे भी बिक रहे हैं. इन बकरों की खासियत के कारण उनके दाम आसमान पर हैं. खास बात ये है कि इनकी ऊंची कीमत देने वालों की भी कमी नहीं है. गोरखपुर में जहां कुर्बान अली और मोहब्‍बत अली की कीमत 1.20 लाख रुपए, तो वहीं सलमान की कीमत उसके मालिक ने 5 लाख रुपए लगाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/22114410/goat-3.jpg"><img class="alignnone wp-image-945519 size-full" src="https://ift.tt/2Pv6kyn" alt="" width="753" height="423" /></a></p> मुस्लिमों परिवार बेटे की तरह ही बकरे को बड़े ही नाज से पालते हैं. बकरीद के दिन इनकी कुर्बानी दी जाती है. आधुनिकता के दौर में अब बाजार में ऊंचे दामों में बकरे बिकने भी लगे हैं. ब‍करों को पालने की बजाय लोग उन्‍हें बाजार से खरीदकर बकरीद के एक-दो दिन पहले घर ले आते हैं और उनकी बकरीद के दिन कुर्बानी देते हैं. बकरीद के तीन दिन पहले सही ही बाजार में बकरे खरीदने की होड़ लगी हुई है. गोरखपुर के शाहमारुफ और गोरखनाथ इलाके समेत कई अन्‍य बाजारों में एक से एक महंगे दामों के बकरे उपलब्‍ध हैं. कई अलग किस्‍म के ऊंचे दामों वाले इन बकरों की अलग-अलग खासियत भी है. साल और दो साल के इन बकरों को इनके मालिकों ने बड़े ही नाज के साथ पाला है. बाजार में कई ऐसे बकरे भी बिकने के लिए आए हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपए तक लगी है. गोरखनाथ के बाजार में बिकने आए सलमान की कीमत उसके मालिक निजामुद्दीन ने पांच लाख रुपए लगाई है. <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/22115037/goat-2.jpg"><img class="alignnone wp-image-945522 size-full" src="https://ift.tt/2wfFNfV" alt="" width="598" height="399" /></a></p> <p style="text-align: justify;">निजामुद्दीन बताते हैं कि सलमान दो साल का है. घरवालों ने उसे बेटे की तरह से पाला है. वो बेड पर सोता रहा है. साथ ही जो खाना वे खाते हैं वो भी वहीं खाता है. उन्‍होंने बताया कि उसे वे काजू-किशमिस और अन्‍य ड्राई फ्रूट्स भी खिलाते हैं. निजामुद्दीन ने बताया कि एक साल पहले उनकी मां ने देखा कि उसकी पीठ पर काले अक्षरों में अरबी में अल्‍लाह लिखा हुआ है. ये देखने के बाद सलमान की सेवा और अच्‍छे से होने लगी.</p> वे बताते हैं कि आज वे सलमान को लेकर गोरखनाथ के बाजार में आए हैं. उन्‍होंने उसकी कीमत 5 लाख रुपए लगाई है. अभी तक इसका दाम 2 लाख 75 हजार रुपए तक पहुंचा है. वे कहते हैं कि 3.5 लाख रुपए तक मिल जाएंगे, तो वे सलमान को बेच देंगे. वे बताते हैं कि हर बार की अपेक्षा इस बार मार्केट थोड़ा मंदा है. लेकिन, फिर भी वे बाजार मे आए हैं. उनके बकरे की खासियत के कारण उन्‍हें उम्‍मीद है कि इसका अच्‍छा दाम मिल जाएगा. <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/22115056/goat-4.jpg"><img class="alignnone wp-image-945523 size-full" src="https://ift.tt/2PuvKfN" alt="" width="625" height="422" /></a></p> वहीं दो बकरों कुर्बान अली और मोहब्‍बत अली को लेकर बाजार में आए इमरान बताते हैं कि उन्‍होंने दोनों की कीमत डेढ़ लाख रुपए लगाई है. लेकिन, वे कहते हैं कि इस बार मार्केट काफी मंदा है. उन्‍होंने बताया कि सुबह से खड़े होने के बावजूद उन्‍हें अभी तक ग्राहक नहीं मिल पाए हैं.

from home https://ift.tt/2nYsVH7

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home