Sunday 19 August 2018

केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिल्ली के मंत्री, विधायक देंगे एक महीने का वेतन, सीएम ने जनता से की डोनेट करने की अपील

भास्कर न्यूज | नई दिल्ली केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से मदद के लिए आगे आने को कहा है। उन्होंने जनता से सीएम केरल रिलीफ फंड में ज्यादा से ज्यादा डोनेशन देने की अपील की है। इसके पहले सीएम ने ट्वीट कर बताया कि आप के मंत्री, सांसद और विधायक एक माह का वेतन राहत कोष में देंगे। सीएम ने शनिवार को निवास पर उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश और केरला के रेसीडेंट कमिश्नर के साथ ही दिल्ली सरकार के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। दिल्ली सरकार ने पहले ही सीएम केरला के रिलीफ फंड में 10 करोड़ देने की घोषणा कर चुकी है। सीएम को केरला कमिश्नर ने बताया कि केरला में स्थिति गंभीर है। पीने के पानी, फूड, कंबल, बेडशीट और कपड़ों की सबसे ज्यादा जरूरत है। सीएम ने सीएस को सामान केरला भेजने के इंतजाम करने के निर्देश दिए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MkOcJD

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home