जम्मू-कश्मीर: इंजीनियरिंग का छात्र खुर्शीद अहमद बना 'आतंकी'
<p style="text-align: justify;"><strong>श्रीनगर:</strong> जम्मू-कश्मीर में पढ़े-लिखे युवाओं का आतंक के प्रति झुकाव का एक और मामला सामने आया है. जहां दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में बीटेक (इंजीनियरिंग) का छात्र खुर्शीद अहमद मलिक कथित तौर पर आतंकी संगठन में शामिल हो गया. खुर्शीद के परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर उसकी वापसी की अपील की है.</p> <p style="text-align: justify;">परिवार वालों का कहना है कि अरबल गांव का रहने वाला खुर्शीद आतंकी संगठन में शामिल हो गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. खुर्शीद पिछले कई दिनों से गायब है और उसकी मां की तबियत बेहद खराब है. खुर्शीद के भाई कय्यूम मलिक ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है. वहीं पुलिस ने कहा है कि वे हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले महीने भी पुलवामा में एक युवक इश्फाक अहमद वानी कथित तौर पर आतंकी संगठन में शामिल हो गया था. इश्फाक MBA का छात्र रह चुका है. पिछले महीने ही घाटी के रहने वाले एक आईपीएस अधिकारी का भाई कथित तौर पर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था. हिज्बुल ने अपने कमांडर बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी पर फोटो जारी कर दावा किया था कि आईपीएस अधिकारी के भाई शमसुल हक मेंगनू उसके साथ लड़ाई लड़ रहा है. फोटो में हक के हाथों में एके-47 राइफल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/nrc-issue-bjp-mp-paresh-rawal-stare-at-opposition-928573">NRC: परेश रावल का तंज, कहा- 2019 का पहला रुझान आया, विपक्ष '40 लाख' वोटों से पीछे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">इसी साल जनवरी में 26 वर्षीय मनन बशीर वानी कथित तौर पर हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था. वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2KjZmbR" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>
from home https://ift.tt/2n9Ys8R

0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home