Friday 24 August 2018

Asian Games 2018, Day 6: हिना ने जीता 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल

<p style="text-align: justify;"><strong>जकार्ता: </strong>भारत की अनुभवी निशानेबाज हिना सिद्धू ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को छठे दिन निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल विजेता हिना ने फाइनल में 219.2 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.</p> <p style="text-align: justify;">इस स्पर्धा में शामिल किशोर निशानेबाज और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता मनु भाकर पदक नहीं जीत पाईं. उन्हें 176.2 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल हुआ. हीना ने 10.8 पॉइंट्स का पहला निशाना लगाया. दूसरे शॉट में में वह कोई कमाल नही दिखा सकी और इसी के साथ वह 219.2 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोइंग में भारतीय टीम ने जीता एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज</strong></p> <p style="text-align: justify;">नौकायन स्पर्धा में एक और ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ है. रोहित कुमार और भगवान सिंह की जोड़ी ने यहां पुरुषों की लाइटवेट युगल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले दुष्यंत ने लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. फाइनल में दुष्यंत ने इस स्पर्धा को समाप्त करने में 7 मिनट और 18.76 सेकेंड का समय लगाते हुए ब्रॉन्ज पर निशाना साधा. दुष्यंत ने 2014 में भी एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया था। हालांकि, इस बार उनका समय पिछले एशियाई खेलों से बेहतर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोहित और भगवान को भी मिला ब्रॉन्ज मेडल</strong></p> <p style="text-align: justify;">रोहित और भगवान ने 7 मिनट और 04.61 सेकेंड का समय लेकर स्पर्धा का फाइनल चरण पूरा किया और तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. स्पर्धा का स्वर्ण पदक जापान के माशाहीरो ताकेडा और मासायुकी मियाउरा को गया. उन्होंने इस स्पर्धा को 7 मिनट और 01.70 सेकेंड में समाप्त किया. दक्षिण कोरिया की ब्यूनघून किम और मिनयुक ली की जोड़ी ने 7 मिनट और 03.22 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. ऐसे में भारत को स्कल्स स्पर्धा में छठे दिन दो पदक हासिल हुए हैं.</p>

from home https://ift.tt/2o3tsrk

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home