Sunday 12 August 2018

नासा ने सूर्य की ओर जाने वाले ऐतिहासिक स्पेसक्राफ्ट के लॉन्च को 24 घंटे के लिए टाला

<p style="text-align: justify;"><strong>टम्पा:</strong> नासा ने तारों के चमचमाते वातावरण और उसके रहस्यों का खुलासा करने के लिए सूर्य की ओर सीधे उड़ान भरने वाले अपनी तरह के पहले स्पेसक्राफ्ट के लॉन्च को कल तक के लिए टाल दिया है. अधिकारियों ने बताया कि देरी की वजह से तत्काल पता नहीं चल सका है लेकिन लॉन्च से कुछ मिनटों पहले गैसीय हीलियम अलार्म बजने के बाद इसे टाला गया.</p> <p style="text-align: justify;">इंजीनियर इसकी जांच के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं. नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के प्रमुख थॉमस जुर्बुचेन ने कहा कि यह मिशन एजेंसी का रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मिशन में से एक है.</p> <p style="text-align: justify;">नासा ने कहा कि यदि लॉन्च के लिए 60 प्रतिशत स्थितियां अनुकूल होती है तो रविवार को तड़के स्थानीय समयानुसार तीन बजकर 31 मिनट पर लॉन्च किया जा सकता है. इतिहास में पहली बार सूर्य के करीब आकर मानव रहित जांच का मुख्य उद्देश्य परिमंडल, सूर्य के आसपास के असामान्य वातावरण के रहस्यों का खुलासा करना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज साल का आखिरी सूर्यग्रहण, भारत के लोग नहीं देख पाएंगे</strong></p> <p style="text-align: justify;">आज साल का आखिरी सूर्यग्रहण लगने वाला है जिसे वैसे तो भारत के लोग नहीं देख पाएंगे, लेकिन इसे लेकर ऐसे बड़े सवाल कि सूर्यग्रहण में क्या करें, क्या ना करें, सूर्यग्रहण के प्रभावों से कैसे बचें, सूर्य कैसे मजबूत होगा बने हुए हैं? पहले तो आपको ये बता दें कि यह सूर्यग्रहण उत्तर कोरिया, अमेरिका और चीन में दिखाई देगा. वहीं, भारत में इस सूर्यग्रहण का कोई सूतक नहीं होगा. भारतीय समयानुसार यह सूर्यग्रहण दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा.</p> <p style="text-align: justify;">आपको ये भी बता दें कि सूर्यग्रहण के समय कुछ अव्यवहारिक घटनाएं होती हैं. सूर्य ग्रहण के समय होने वाली अव्यवहारिक घटनाएं हमें प्रभावित करती हैं. सूर्यग्रहण का अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव होता है. सबसे बड़ी बात ये हैं कि इस सूर्यग्रहण का भारतियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सूर्यग्रहण का गर्भवती महिलाओं पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.</p>

from india-news https://ift.tt/2vCWZfz

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home