Sunday 26 August 2018

एशियन गेम्स 2018 : 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में जाउना- अनु, टेबल टेनिस में महिलाओं की विजयी शुरूआत

<p style="text-align: justify;"><strong>जकार्ता</strong>: अनु राघवन और जाउना मुरमु ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रविवार को एशियाई खेलों के आठवें दिन महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जाउना को अंतिम सूची में आठवां स्थान मिला है, वहीं अनु ने बेहतर प्रदर्शन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.</p> <p style="text-align: justify;">हीट-1 में जाउना ने 59.20 सेकेंड का समय लेकर चौथा स्थान हासिल कर फाइनल में क्वालीफाई किया. अनु ने हीट-2 में 56.77 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल कर फाइनल में कदम रखा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय महिलाओं की विजयी शुरुआत</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय महिला खिलाड़ियों ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में आठवें दिन रविवार को टेबल टेनिस में महिला टीम स्पर्धा की विजयी शुरुआत की. महिला टेबल टेनिस टीम ने कतर को पूल-ए में 3-0 से हराया.  इस क्रम के पहले मुकाबले में मोउमा दास ने भारतीय टीम का खाता खोला. उन्होंने कतर की महा अली को 11-3, 11-2, 11-4 से हराया. इसके बाद, अहिका मुखर्जी ने दूसरे मैच में मोहम्मद अया को 11-2, 10-12, 11-2, 11-3 से हराकर भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त दे दी.  सुतिर्था मुखर्जी ने तीसरे मैच में महा फरामार्जी को 11-3, 11-3, 11-6 से हराकर भारत की जीत पक्की की. भारतीय टीम का सामना अगले मैच में रविवार को ही चीन से होगा और इसके बाद वह ईरान से भिड़ेगी.</p>

from home https://ift.tt/2o8QjBV

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home