Sunday, 5 August 2018

इमरान खान 14 अगस्त को ले सकते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ

<p style="text-align: justify;"><strong>इस्लामाबाद:</strong> इमरान खान पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 14 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. यह बात एक खबर के जरिए सामने आई है. खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) देश में 25 जुलाई को सम्पन्न आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने 270 संसदीय सीटों पर हुए चुनाव में 116 सीटों पर जीत दर्ज की थी.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले 30 जुलाई को इमरान ने 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ की इच्छा जताई थी. उनकी पार्टी ने घोषणा भी की थी कि बहुमत की सरकार के गठन के लिए गठबंधन बनाने की खातिर बातचीत के जरिए निचले सदन में पर्याप्त सीटें हासिल कर ली गई हैं. अंतरिम कानून मंत्री अली जफर ने कल 'डॉन' को बताया, "मेरी और अंतरिम पीएम सेवानिवृत्त जज नसीरुल मुल्क की इच्छा है कि नए प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण 14 अगस्त को हो."</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2Krvdr3" target="_blank" rel="noopener noreferrer">भारतीय मूल के अमेरिकी मुस्लिम संगठन की मांग- खारिज हो NRC</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">नेशनल असेंबली के गठन के संभावित कार्यक्रम का अनावरण करते हुए मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) पहले से ही इसका हिस्सा है. इस तारीख पर पीएम के चुनाव को कराने के लिए जरूरी व्यवस्था करने में लगा हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;">जफर ने कहा कि 11 अगस्त और 12 अगस्त को असेंबली का नया सत्र बुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "अगर यह 11 अगस्त को होता है तो पीएम 14 अगस्त को शपथ ले सकते हैं और उसी दिन राष्ट्रपति ममनून हुसैन नए प्रधानमंत्री को पद की शपथ दिला सकते हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2MiEymX" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पाकिस्तान: आतंकियों ने फूंके 12 स्कूल, निशाने पर रहे लड़कियों के ज्यादातर स्कूल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">जफर ने बताया कि अगर 11 अगस्त को नेशनल असेंबली के सत्र की शुरुआत होती है तो उसी दिन नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी.</p>

from home https://ift.tt/2OKgivp

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home