नई दिल्ली: 113 मामलों में वांटेड 62 साल की लेडी डॉन 'मम्मी' गिरफ्तार; सात बेटे, सभी अपराधी
दिल्ली पुलिस ने 113 आपराधिक मामलों में आरोपी महिला अपराधी बसीरन (62) को शनिवार को राजधानी के संगम विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गैंग के सदस्य बसीरन को मम्मी कहते हैं। वह दिल्ली की महिला अपराधियों में से एक है। उसकी आठ महीने से तलाश थी। बशीरन के आठ बेटे भी उसके साथ हत्या, लूट और डकैती के मामलों में शामिल रहे हैं।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home