Sunday 8 July 2018

निर्भया गैंगरेप: दोषियों को फांसी होगी या नहीं? पुनर्विचार याचिका पर सोमवार को आएगा SC का फैसला

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दिल्ली के निर्भया गैंगरेप मामले में तीन दोषियों को फांसी होगी या नहीं इसपर सोमवार दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है. 2012 के इस गैंगरेप मामले में चार दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी. अक्षय को छोड़कर तीन मुकेश, विनय और पवन ने फैसले पर पुनर्विचार के लिए याचिका दाखिल की थी. जिसपर कोर्ट फैसला सुनाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल पांच मई को दिल्ली हाईकोर्ट और निचली अदालत के फांसी के फैसले को बरकरार रखा था. निचली अदालत के फैसले में मुकेश (29), पवन (22), विनय शर्मा (23) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फांसी की सजा दी गई थी.  इस फैसले के खिलाफ नवंबर में तीन दोषियों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/nirbhaya"><strong>निर्भया</strong></a> के माता-पिता दोषीयों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि 16 दिसंबर 2012 की रात पांच दरिंदों ने 23 साल की निर्भया के साथ क्रूरतम तरीके से गैंग रेप किया था. निर्भया ने मौत से 13 दिन तक जूझते हुए इलाज के दौरान सिंगापुर में दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद देशभर में लोग सड़क पर उतर आए थे. सरकार को मजबूरन नया कानून बनाना पड़ा.</p> <p style="text-align: justify;">गैंगरेप की वारदात के कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस ने  सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इनमें से एक आरोपी की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई थी. सभी आरोपियों को रेप और हत्या का दोषी पाया गया और उन्हें मृत्युदंड की जा दी गई. इनमें से एक दोषी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/union-minister-jayant-sinha-garlands-ramgarh-lynching-convicts-after-release-on-bail-at-an-event-organised-by-the-bjp-906806">रामगढ़ मॉब लिंचिंग: दोषियों का केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने माला पहना कर किया स्वागत</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2KRbbuw

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home