Thursday 12 July 2018

शाओमी के स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन Mi A2 की कीमत और कई स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले आए सामने

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> शाओमी के Mi A2 स्मार्टफोन का पूरे टेक जगत को इंतजार है. ये कंपनी का नेस्ट जेनरेशन स्टॉक एंड्रॉयड फोन है जो एंड्रॉयड वन पर काम करेगा. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल MiA1 लॉन्च किया था जो कंपनी का पहला स्टॉक एंड्रॉयड फोन था. Mi A2 हाल ही में चीन के मार्केट में लॉन्च हुए Mi6X का ग्लोबल वेरिएंट होगा. खबर है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट होगा. स्टॉक एंड्रॉयड का मतलब है कि ये फोन MIUI पर नहीं बल्कि पूरी तरह एंड्रॉयड ओएस पर चलत है, आपको बता दें शाओमी के फोन कंपनी के यूजर इंटरफेज MIUI पर बेस्ड एंड्रॉयड पर काम करते हैं. इस फोन को लेकर कई सारी लीक रिपोर्ट सामने आई है. यहां जनिए आने वाले इस फोन के बारे में वो सबकुछ जो आपको जानना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब होगा लॉन्च, क्या हो सकती है कीमत ?</strong> Mi A2 के लिए कंपनी स्पेन के मैड्रिड शहर में ग्लोबल लॉन्च इवेंट होस्ट कर सकती है और ये इवेंट 24 जुलाई को होगा. हाल ही में इस फोन को स्विटज़रलैंड की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया जिसके मुताबिक, Mi A2 का 32 जीबी वेरिएंट करीब 20,000 रुपये कीमत के साथ आएगा. 64 जीबी मॉडल की कीमत करीब 22,500 रुपये है. वहीं, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम करीब 25,000 रुपये होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/11212317/XIAOMI.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-910505" src="https://ift.tt/2L8jMpn" alt="" width="743" height="438" /></a></p> <p style="text-align: justify;">एक रिपोर्ट के मुताबिक Mi A2 तीन कलर वेरिएंट गोल्ड, ब्लू और ब्लैक में उतारा जाएगा. इस फोन के चार वेरिएंट आ सकते है, जिनमें 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी/64 जीबी, 4 जीबी रैम/3128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि Mi A2 हाल ही में चीन में लॉन्च में Mi6X स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट होगा. इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi 6X में 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 18:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो और फुल HD+ की डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ आता है. दिखने में ये स्मार्टफोन काफी कुछ रेडमी नोट 5 प्रो जैसा है इसमें 2.2GHz क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 दिया गया है. इसके दो रैम वेरिएंट 4 जीबी और 6 जीबी लॉन्च और दो स्टोरेज वेरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी लॉन्च किए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP+20MP का रियर डुअल कैमरा सेंसर दिया गया है. जिसमें 12 मेगापिक्सल वाला लेंस f/1.75 अपरचर और 20 मेगापिक्सल वाला लेंस f/1.8 अपरचर के साथ आता है. इसका कैमरा AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के साथ आता है जो ऑटोमैटिक ऑब्जेक्ट को पहचान सकता है और बाकी सेटिंग भी खुद एडजस्ट कर सकता है. इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">Mi 6X फेस-अनलॉक फीचर के साथ आता है. इसे पावर देने के लिए 3010mAh की बैटरी दी गई है जो 3.0 क्विकचार्जिंग सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि ये 30 मिनट में ये 50% तक चार्ज हो जाएगा.</p>

from home https://ift.tt/2KYZ9z3

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home