Thursday 19 July 2018

भीड़ के जरिए किए जा रहे हत्या को लेकर IT मंत्रालय फिर करेगा व्हॉट्सएप से बातचीत

<strong>नई दिल्ली:</strong> सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय एक बार फिर अफवाहें फैलाने वाले संदेशों पर अंकुश लगाने को लेकर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी व्हॉट्सएप से बात कर सकता है. मंत्रालय का मानना है कि व्हॉट्सएप ने भीड़ को उकसाने वाले फर्जी संदेशों पर लगाम लगाने के मामले में सरकार की सभी आपत्तियों को दूर नहीं किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि सरकार अगले कुछ दिनों के भीतर फिर से व्हॉट्सएप कंपनी से पूछताछ कर सकती है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , ‘‘ हमें व्हॉट्सएप से फिर बात करनी होगी. यह सिर्फ तभी होता है जब इससे पहले की प्रतिक्रिया से पूरी तरह संतुष्टि नहीं मिली हो. ’’ उन्होंने कहा कि आईटी मंत्रालय को व्हॉट्सएप से और उम्मीदें हैं और वह मामले को देख रही है. उन्होंने कहा कि इसमें 2-3 दिन लग सकते हैं. अधिकारी ने कहा , ‘‘ मंत्रालय को लगता है कि अभी और किए जाने की जरूरत है. उन्होंने सभी आपत्तियों को दूर नहीं किया है. ’’ व्हॉट्सएप ने इस मामले में भेजे गये ई-मेल का जवाब नहीं दिया है.

from india-news https://ift.tt/2mqwCEF

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home