Saturday 7 July 2018

रामगढ़ लिंचिंग: दोषियों को बेल मिलने पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने माला पहनाकर किया स्वागत

<p style="text-align: justify;"><strong>रांची:</strong> केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने झारखंड में रामगढ़ लिंचिंग के दोषियों को बेल मिलने के बाद उनसे मुलाकात की है. हैरत में डालने वाली बात ये है कि उन्होंने ना सिर्फ इन दोषियों से मुलाकात की बल्कि माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीफ के शक में हुई थी अलीमुद्दीन की हत्या</strong> केंद्रीय मंत्री सिन्हा ने लिंचिंग के जिन दोषियों का स्वागत माला पहनाकर किया वो हाई कोर्ट से मिली बेल पर जेल से बाहर आए हैं. इन्हें एक निचली अदालत ने अलीमुद्दीन अंसारी (40 साल) की लिंचिंग करके हत्या करने के मामले में दोषी करार दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">अलीमुद्दीन की हत्या पिछले साल 29 जून को झारखंड के रामगढ़ में की गई थी. लिंचिंग में शामिल दोषियों ने अलीमुद्दीन पर बीफ ट्रांसपोर्ट करने का आरोप लगाकर उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>12 को मिली है फांसी की सज़ा</strong> रामगढ़ लिंचिंग मामले में कुछ 12 लोगों पर आरोप लगे थे. इनमें से 11 को दोषी करार देकर फास्ट ट्रैक कोर्ट ने उम्र कैद की सज़ा दी है. 12वां आरोपी एक नाबालिग है और उसका मामला जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है.</p>

from home https://ift.tt/2u1maYE

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home