Sunday 15 July 2018

महाराष्ट्र में मौत के गड्ढे भरने के लिए कल्याण डोंबिवली नगरपालिका ने अधिकारियों की छुट्टी रद्द की

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका गड्ढों के नाम से जाना जाने लगा है. पिछले डेढ़ महीने में गड्ढों के कारण चार मौत हो चुकी है फिर भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे गड्ढे जिसके कारण लोगों की जान जा रही है. कल हाजी मलंग रोड पर अण्णा नामक आदमी पैदल जा रहा था गड्ढे में पैर आने के कारण वह गिर गया और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची उसकी डेड बॉडी को रुकमणी बाई हॉस्पिटल में भेज दिया गया. अब महाराष्ट्र में मौत का गड्ढा भरने के लिए कल्याण डोंबिवली नगर पालिका ने अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है जिसके बाद उम्मीद है कि इन गड्ढों से नागरिकों को कुछ मुक्ति मिल पाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">हाजी मलंग रोड में दर्जनों खड्डे सड़कों पर पड़े हुए हैं. महानगर पालिका गड्ढे भरने में असमर्थ दिख रही है. 2 जून को कल्याण के शिवाजी चौक पर एक 8 वर्षीय बालक की मृत्यु हुई तो 7 जुलाई को एक महिला की मौत हुई. उसके बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है. हालांकि पिछले 2 दिन से बरसात रुकी हुई है मगर प्रशासन गड्ढे भरने के लिए टेंडर की तलाश कर रही हैं. क्या प्रशासन के पास गड्ढे भरने के लिए कर्मचारी नहीं हैं? टाउन प्लानिंग इंजीनियर और कर्मचारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मनीषा भोईर के मामा ने साफ तौर पर कहा था अगर इन गड्ढों में किसी मंत्री या अधिकारी के बेटे की मौत होती तो क्या यह गड्ढे इसी तरह रहते? सवाल यह उठता है कि महानगरपालिका की लापरवाही के कारण लोगों की जान के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है. अब देखना यह होगा कि यह गड्ढे और कितने बलि लेंगे?</p> <p style="text-align: justify;">स्थानीय लोगों का कहना है महानगरपालिका को बार-बार निवेदन देने के बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है जिसके कारण दुर्घटना हो रही हैं. इन दुर्घटनाओं की जवाबदार महानगर पालिका और प्रशासन अगर यह सड़क मरम्मत नहीं की गई तो पूरे गांव के लोग सड़कों पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ विरोध करेंगे.</p>

from india-news https://ift.tt/2meY2NU

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home