यूपी के इस शहर में हर बार लोकसभा चुनाव से पहले शुरू की जाती है विमान सेवा
<p style="text-align: justify;"><strong>कानपुर</strong>: अहिरवां एयरपोर्ट का ऐसा दुर्भाग्य है कि यहां से हवाई सेवा सिर्फ लोकसभा चुनाव से पहले ही शुरुआत की जाती है. चुनाव होने के बाद यहां की हवाई सेवा बंद कर दी जाती है, एक बार ऐसा कुछ फिर देखने को मिल रहा है. आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 3 जुलाई को अहिरवां एयर पोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत कर बीजेपी नगर वासियों को तोफा देने जा रही है. इस मौके पर उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी मौजूद रहेंगे.</p> यूपीए की सरकार में अहिरवां एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ था उस वक्त के कांग्रेस से सांसद श्री प्रकाश जायसवाल ने भरसक प्रयास किए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कानपुर से दिल्ली की हवाई सेवा की शुरुआत की गई. जब कानपुर से दिल्ली विमान सेवा शुरू हुई तो कानपुर वासियों ने इसका दिल खोलकर स्वागत किया था. विमान सेवाओं की उद्योग जगत के व्यापारियों ने भी खूब सराहना की थी. <p style="text-align: justify;">लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन हुआ और एनडीए की सरकार बनी और कानपुर से बीजेपी डॉ मुरली मनोहर जोशी सांसद बने. चुनाव के बाद ही अहिरवा एयर पोर्ट को बंद कर दिया ,एयर पोर्ट अर्थारटी का प्राइवेट कम्पनी एयर इण्डिया से करार टूट गया, एयर इण्डिया ने एयरपोर्ट से अपना पैकअप कर लिया. एयरपोर्ट बंद करने का आरोप कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया था.</p> दो साल बाद अहिरवा एयरपोर्ट का करार प्राइवेट कम्पनी स्पाइस जेट से हुआ और विमान से सेवा कानपुर में दोबारा बहाल की गयी. लेकिन यह विमान सेवा भी ज्यादा दिन नहीं चल सकी. लगभग ढाई महीने बाद फिर से विमान सेवा बंद कर दी गयी. इस दौरान यह तर्क दिया गया कि अहिरवा एयरपोर्ट में की हवाई पट्टी और इसमें निर्माण की जरूरत है. लेकिन जैसे ही लोकसभा चुनाव आहट मिली एक बार से हवाई सेवा की शुरुआत की जा रही है अब देखने वाली यह होगी यह हवाई सेवाएं कब तक चलती है. <p style="text-align: justify;">3 जुलाई से शुरू होने जा रही विमान सेवा की सभी तैयारिया हो चुकी हैं. कानपुर से दिल्ली के लिए 78 सीटर फ्लाईट की व्यवस्था की गई है ,जिसमें से अब तक 60 सीटें बुक भी हो चुकी हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्पाइसजेट की टीम ने तैयारियों का निरिक्षण कर लिया है.</p>
from home https://ift.tt/2IE25ff

0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home