Monday 16 July 2018

ठाणे: महिला ने चलती ट्रेन में दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, गूंजी तालियां

<p style="text-align: justify;"><strong>ठाणे:</strong> मुंबई-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. यह घटना रविवार सुबह 7.52 के आसपास की है, जब ट्रेन कल्याण स्टेशन पहुंची तो महिला सलमा तब्बसुम शेख (30) को अचानक दर्द शुरू हुआ. मध्य रेलवे प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया कि स्टेशन पर रेलवे पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी गई. इसके थोड़ी देर बाद शेख ने यात्रियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/16120225/twin.jpg"><img class="aligncenter wp-image-914304 size-full" src="https://ift.tt/2mlMZSW" alt="" width="752" height="473" /></a></p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान वहां कल्याण स्टेशन प्रबंधक, मध्य रेलवे की मेडिकल टीम और रेलवे पुलिस मौजूद थी. ट्रेन कल्याण स्टेशन पर आधे घंटे के लिए रुकी. उदासी ने कहा, "बच्चों को जन्म देने के बाद महिला को ट्रेन से उतारकर रूकमणिबाई अस्पताल भेज दिया गया." मां और उसके जुड़वां दोनों की हालत ठीक है. उनका परिवार घाटकोपर में गौसिया मस्जिद के पास एक कॉलोनी में रहता है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2uD41Q9" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2zIzvKt

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home