Saturday 21 July 2018

अविश्वास प्रस्ताव: शिवसेना ने कहा- राहुल गांधी ने पीएम मोदी को झप्पी नहीं झटका दिया है

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कांग्रेस राहुल गंधी ने आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. भाषण के बाद राहुल गांधी सभी को हैरान करते हुए अपनी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट की ओर गए और उन्हें गले लगा लिया. सरकार में सहयोगी शिवसेना ने राहुल गांधी के पीएम मोदी के गले मिलने को सही बताया है. शिवसेना ने कहा है कि राहुल गांधी ने झप्पी नहीं दी बल्कि पीएम मोदी को जटका दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा शिवसेना ने?</strong> शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ''हिंदुस्तान की राजनीति किसी दुर्भावना से नहीं चलती. लोग कहते हैं ये सब नौटंकी है य ड्रामा है लेकिन राजनीति में इस तरह के ड्रामे भी किए जाते हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी राजनीति की असली पाठशाला में जा चुके हैं. जिस तरह से मोदी जी जादू की झप्पी लगाई, ये झप्पी नहीं झटका था.'' शिवसेना ने कहा कि इसके लिए क्या कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने तो पीएम मोदी को आदर सम्मान दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी ने राहुल के गले मिलने पर क्या कहा?</strong> बीजेपी ने राहुल गांधी के पीएम मोदी के गले लगाने की घटना की निंदा की है. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि यह सबकुछ पहले से स्क्रिप्ट में लिखा था और जैसा लिखा था वैसे ही वो प्रधानमंत्री पर टूट पड़े जाकर. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा, ''राहुल गांधी ने आज जो किया वो बहुत बचकानी हरकत थी. उम्र बढ़ गई है लेकिन उनका बचपना नहीं गया. संसदीय नियमों को पानी में बहा दिया.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्पीकर ने राहुल की हरकत पर नाराजगी जताई</strong> स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी के भाषण के बाद पीएम मोदी के गले मिलने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले पर आपत्ति जताते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री जब सदन में बैठे हैं तो वो नरेंद्र मोदी नहीं है बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं.'' इसके अलावा सुमित्रा महाजन ने कहा कि ''राहुल गांधी ने अपनी सीट पर जाकर आंख चमकाई तो वो भी सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. पीएम पद की गरिमा होती है और सदन की गरिमा होती है जिसका पालन किया जाना चाहिए.''</p>

from india-news https://ift.tt/2LBIqim

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home