Sunday 15 July 2018

पीएम मोदी देर रात अचानक वाराणसी भ्रमण पर निकले, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

<p style="text-align: justify;"><strong>वाराणसी:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. आज दौरे के दूसरे दिन मोदी मिर्जापुर में बाणसागर नहर परियोजना का उद्घाटन करेंगे. मोदी फिलहाल अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में ठहरे हैं. वे देर रात बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में भ्रमण करते नजर आए. उन्होंने कैंपस में बने विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये.</p> <p style="text-align: justify;">मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ रवींद्रपुरी होते हुए सोनारपुरा, गोदौलिया, ज्ञानवापी होते हुए टाउनहाल पहुंचे. जहां से प्रधानमंत्री लोहटिया होते हुए कबीरचौरा पहुंचे. मोदी ने पिपलानी कटरा तिराहे पर संत कबीर से जुड़े मूर्तिशिल्प को देखने के बाद वहां संगीतकारों के मोहल्ले में तैयार किए गए ‘हेरिटेज वाक’ का जायजा लिया. इसके बाद लहुराबीर, तेलियाबाग होते हुए नदेसर स्थित दूरदर्शन टावर गए जहां से कैंट होते हुए अपने होटल डीजल रेल कारखाना (डीरेका) आ गए.</p> <p style="text-align: justify;">मोदी जिस रास्ते से गुजरे कई जगहों पर लोग इकट्ठा दिखे. मोदी ने उन्हें हाथ दिखाकर अभिवादन करते नजर आए. ये पहला मौका है जब पीएम काशी आगमन पर इस तरह अचानक रात को विकास कार्यों का जायजा लेने रात के निकले. पीएम मोदी का दौरा रात में लगभग 1 घंटे तक चला. पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a>: Crowd chants 'Modi Modi' as the convoy of Prime Minister Narendra Modi travels through Varanasi. PM Modi waves back. (14.07.18) <a href="https://t.co/2ZfqbX1Q21">pic.twitter.com/2ZfqbX1Q21</a></p> — ANI UP (@ANINewsUP) <a href="https://twitter.com/ANINewsUP/status/1018230237220491279?ref_src=twsrc%5Etfw">July 14, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की नींव रखी. मोदी ने योगी सरकार के काम की जमकर सराहना की और कहा कि एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के साथ ही पूर्वाचल में विकास का एक नया अध्याय शुरू हुआ है. आजमगढ़ में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा में अभिवादन से की.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/15011021/Modi-Yogi.jpg"><img class="aligncenter wp-image-913315 size-full" src="https://ift.tt/2KVp5fU" alt="" width="906" height="645" /></a></p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन और खासकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है, लेकिन ये नहीं बताते क्या सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या महिलाओं की भी है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/congress-has-to-clarify-whether-it-is-a-party-only-for-muslim-men-or-muslim-women-too-asked-modi-913041">तीन तलाक पर पीएम मोदी का हमला, पूछा- कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी या मुस्लिम महिलाओं की भी?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मैंने अखबार में पढ़ा, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने ये कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है. पिछले दो दिन से इस पर चर्चा चल रही है, मुझे इस पर आशचर्य नहीं है. क्योंकि स्वंय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के प्राकृतिक संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुस्लिमों का है. मैं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या महिलाओं की भी है. क्या मुस्लिम महिलाओं की इज्जत, सम्मान और हक के लिए कोई जगह है क्या? संसद में कानून रोक कर बैठ जाते हैं, संसद चलने नहीं देते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मोदी को हटाने के लिए दिन रात एक करने वाली परिवारवादी पार्टियों को मैं कहना चाहता हूं कि अभी संसद शुरू होने में चार पांच दिन बाकी हैं. ये लोग तीन तलाक और हलाला से पीड़ित महिलाओं से मिलकर आएं फिर अपनी बात बताएं. 21 वीं सदी में भी 18 वीं सदी की बातें करने वाले मोदी को हटाने का नारा दे सकते हैं लेकिन देश का भला नहीं कर सकते.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/congress-retaliates-on-pm-modi-statement-on-rahul-gandhi-913274">राहुल गांधी पर हमले से भड़की कांग्रेस, पीएम मोदी को बताया 'झूठों का सरदार'</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2LaMqJY

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home