Saturday 21 July 2018

पीएम मोदी से राहुल गांधी के गले मिलने का आम आदमी पार्टी ने किया समर्थन

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> आम आदमी पार्टी (आप) ने आज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गले मिलने का समर्थन किया और कहा कि संसद में नीतियों का विरोध किया जाना चाहिए, न कि व्यक्तियों का. वरिष्ठ आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री अक्सर विदेशी राष्ट्र प्रमुखों से गले मिलते हैं तो संसद में राहुल गांधी के उनसे गले मिलने में क्या गलत है.</p> <h3><strong><a href="https://ift.tt/2mviAl9" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अविश्वास प्रस्ताव पर लगातार अपडेट के लिए लाइव टीवी देखें-</a></strong></h3> <p style="text-align: justify;">संजय सिंह ने कहा , ‘संसद लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है जहां नीतियों की आलोचना की जानी चाहिए, न कि व्यक्तियों की. लेकिन भाजपा के लोग गले मिलने को पसंद नहीं करते, वे गाली गलौज में विश्वास करते हैं.’</p> <p style="text-align: justify;">सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मोदी पर हमला बोलने के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री के पास पहुंचे और उनसे गले मिले. इससे समूचा सदन आश्चर्यचकित रह गया.</p> <p style="text-align: justify;">अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर जमकर बरसे, उनकी सरकार की बखिया उधेड़ी, उनके वादों और दावों को झूठा करार दिया. गंभीर आरोप लगाए. जुलमों की सरकार कहकर पुकारा. कड़े तेवर के साथ हमले किए, लेकिन अपने तल्ख भाषण के बाद वो सीधे पीएम मोदी की सीट के पास पहुंचे, उन्हें गले लगाया तो मोदी भी उनकी पीठ थपथपाने से खुद को रोक नहीं पाए.</p> <h3> <a href="https://ift.tt/2mszVeu" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>अविश्वास प्रस्ताव LIVE: फ्रांस के झुठलाने के बावजूद राफेल डील पर अपने आरोपों पर अड़े राहुल गांधी</strong></a></h3> <a href="https://ift.tt/2mt97em" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>राहुल ने पीएम की ओर बढ़ाए 10 कदम और बन गई सियासत की सबसे बड़ी तस्वीर</strong></a>

from india-news https://ift.tt/2LaL7eO

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home