Thursday 19 July 2018

वायरल सच: क्या मुंबई के सिनेमाघरों महंगे खाने से मुक्ति मिल गई है?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक आम लोग और बड़े नेता दावा कर रहे हैं कि मुंबई के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में खाने पीने की चीजें सस्ती हो गयी हैं. दावा है कि अब आप फिल्म के टिकट से महंगे चाय नाश्ते से बच जाएंगें. इस दावे के बाद मल्टिप्लेक्स में फिलमें देखने वाले बेहद खुश हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है दावे का सच?</strong> महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रविंद्र चव्हाण ने शुक्रवार को विधान परिषद में कहा कि सिनेमाहॉल में कभी भी घर का खाना ले जाने की मनाही नहीं थी. और इससे रोके जाने पर कार्रवाई की जा सकती है. इस पर मल्टिप्लेक्स एसोसिएशन का कहना है कि मामला अदालत में है और उन्हें अभी लिखित तौर पर इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. लिहाजा वो इस मामले में कुछ नहीं कह सकते. मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी.</p> <p style="text-align: justify;">असल में सिनेमाहॉल के अंदर मनमाने दाम वसूलने की ये कहानी बॉम्बे उच्च न्यायालय में दाखिल एक जनहित याचिका के बाद सामने आई. बॉम्बे उच्च न्यायालय में दाखिल इस जनहित याचिका में सिनेमा घरों और मल्टीप्लेक्स में खाने की चीजों की ऊंची कीमत और बाहर के खाने को अंदर ले जाने पर लगी अघोषित 'रोक' को हटाने की मांग की गई थी.</p> <p style="text-align: justify;">सरकार की तरफ से आए इस बयान के बात बाद राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ भी मची हुई है.महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का दावा है कि सरकार का ये कदम उनके प्रयास का नतीजा है. इस बीच मल्टिप्लेक्स एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से भी मुलाकात की थी लेकिन उनके लिए किसी भी तरह की सुखद खबर नहीं आई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पड़ताल का नतीजा</strong> महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि सिनेमा हॉल के अंदर घर का खाना ले जाने की मनाही कभी नहीं थी.अगर कोई सिनेमा हॉल के अंदर घर का खाना ले जाने से रोकता है तो आप सरकार से उसकी शिकायत कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ सिनेमा हॉल के मालिकों का कहना है कि उनके पास ऐसे किसी फैसले की जानकारी नहीं है. महाराष्ट्र में सिनेमाघरों में खाने-पीने का सामान सस्ता हो गया है ये दावा झूठा है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2mfhfPg" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home