Thursday 12 July 2018

अमित शाह-नीतीश की नाश्ते पर मुलाकात खत्म, 7 घंटे बाद डिनर पर मिलेंगे दोनों नेता

<p style="text-align: justify;"><strong>पटना</strong><strong>:</strong> बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पटना बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से नाश्ते पर मुलाकात की है. बैठक के बाद नीतीश कुमार मीडिया से बात किए बिना ही हंसते हुए बैठक से निकलकर चले गए. वहीं इस मुलाकात पर बीजेपी भी चुप है. अमित शाह नीतीश कुमार के साथ उनके आवास पर रात में डिनर भी करेंगे. लोकसभा सीटों पर खींचतान के बीच अमित शाह और नीतीश कुमार की बैठक पर बीजेपी और जेडीयू के अलावा हर राजनीतिक पार्टियों की भी नजर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोपहर 2.30 बजे अमित शाह का संबोधन</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह अब दोपहर 12.45 बजे ज्ञान भवन में ही सोशल मीडिया वालंटियर्स को संबोधित करेंगे. अमित शाह दोपहर 2.30 बजे बापू सभागार में शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह राजकीय अतिथिशाला में शाम 4 बजे से चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2NLwhsz" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कांग्रेस नेता थरूर बोले- BJP लोकसभा चुनाव जीती तो हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा भारत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें मांग रही है जेडीयू</strong></p> <p style="text-align: justify;">जेडीयू अपने को बड़ा भाई बताते हुए लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीट मांग रही है. अमित शाह के पटना आने से पहले जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बड़े भाई के स्टैंड को क्लियर कर दिया है तो वहीं बीजेपी के पद्रेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने नीतीश को बड़ा भाई तो माना पर बड़ी सीटें देने की बात पर टाल मटोल करने लगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहते हैं आंकड़े?</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 2009 लोकसभा चुनाव में जेडीयू 25 और बीजेपी 15 सीटें लड़ती थी. लेकिन 2014 में जेडीयू अलग चुनाव लड़ी जिसका फायदा बीजेपी को हुआ. 40 में से 31 सीटों पर एनडीए को फायदा हुआ. अब एक बार फिर नीतीश कुमार एनडीए में आ गए हैं. केंद्र की राजनीति में ज्यादा शेयर तो नहीं है लेकिन उनके पास वोटबैंक जरूर है. बीजेपी विपक्ष की एकजुटता से परेशान है, ऐसे में नीतीश कुमार से अलग होने का जोखिम बीजेपी नहीं ले सकती. 2019 लोक सभा चुनाव के पहले नीतीश अपनी भूमिका साफ-साफ परिभाषित करवा लेना चाहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिहार: लोकसभा की कुल 40 सीटें, किसके पास कितनी?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी----------- 22 एलजेपी----------06 आरएलएसपी----03 जेडीयू- ----------02 आरजेडी- --------04 कांग्रेस- ----------02 एनसीपी----------01</p> <p style="text-align: justify;">बड़ा सवाल ये है कि इस मुलाकात में क्या बीजेपी और नीतीश के बीच लोकसभा सीटों का फॉर्मूला तय हो जाएगा? या फिर बिहार में बड़ा भाई बनने की नीतीश की जिद गठबंधन को तोड़ देगी?</p> <strong>यह भी पढ़ें-</strong> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2KOU11q" target="_blank" rel="noopener noreferrer">मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात में राहुल का हमला, कहा- हार देख उन्माद फैलाती है बीजेपी</a></strong></p> <strong><a href="https://ift.tt/2JgykBt" target="_blank" rel="noopener noreferrer">शराबबंदी पर नीतीश का यू-टर्न, अब जब्त नहीं होंगे घर, गाड़ी और खेत</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2JdtAN3" target="_blank" rel="noopener noreferrer">लिंचिंग के दोषियों को माला पहनाने वाले जयंत सिन्हा ने मांगी माफी, कहा- इससे गलत संदेश गया</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2L8MIOf" target="_blank" rel="noopener noreferrer">सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- ताजमहल की सुंदरता नहीं बचा सकते तो ध्वस्त कर दें</a></strong>

from home https://ift.tt/2LbD1yy

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home