Thursday 12 July 2018

सेंसेक्स अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 36,548 पर पहुंचा, निफ्टी 11,037 अंक के पार

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबईः </strong>शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुले और सेंसेक्स-निफ्टी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 10.40 बजे 282.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,548.22 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 89.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,037.45 पर कारोबार करते देखे गए. इससे पहले 29 जनवरी 2018 को 36443 पर सेंसेक्स पहुंचा था.</p> <p style="text-align: justify;">बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक (इंडेक्स) सेंसेक्स सुबह 158.3 अंकों की मजबूती के साथ 36,424.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,006.95 पर खुला.</p> <p style="text-align: justify;">ध्यान रहे कि आज शाम में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने हैं. ब्रोकरों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों की भारी लिवाली और रुपये में सुधार से शेयर बाजारों में धारणा मजबूत रही. इसके अलावा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों का रुख सकारात्मक बना रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रुपया का हाल </strong>वहीं विदेशी पूंजी के निवेश के बीच आज रुपया में सुधार देखा गया और यह डॉलर के मुकाबले 19 पैसे बढ़कर 68.58 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से भी रुपया को समर्थन मिला है. हालांकि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपये में यह बढ़त थम गई. कल डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 68.77 पर बंद हुआ था.</p>

from home https://ift.tt/2KQnrMF

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home