Sunday 29 July 2018

बारिश का कोहराम: यूपी में 24 घंटों में 5 की मौत, देशभर में 539 ने गंवाई जान, दिल्ली में अलर्ट

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong>  देश भर में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. बारिश के कारण कहीं पुल टूट रहे हैं, तो कहीं घरों में पानी घुस चुका है. उत्तर प्रदेश से लेकर ओडिशा तक भारी बारिश का कहर नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल तक और राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र तक बाढ़-बारिश ने 539 लोगों की जान ले ली है. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान बारिश के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है. अमरोहा में 3 लोगों और मुजफ्फरनगर में 2 लोगों की मकान का हिस्सा गिरने से मौत हुई है. मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा में एक मकान की छत गिरने से एक परिवार के 6 लोग दब गए. मलबे में दबने वालों में पति-पत्नी और उनके 4 बच्चे शामिल थे. हादसे में मां और एक बेटे की मौत हो गई. जबकि पिता और 3 बच्चों की हालत गंभीर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिहार: नालंदा मेडिकल कॉलेज में भरा पानी</strong> बिहार में राजधानी पटना समेत कई जिलों में कल से तेज बारिश हो रही है. पटना शहर मानसून की पहली बारिश ही नहीं झेल सका और तेज बारिश के चलते शहर में जगह-जगह पानी भर गया. बारिश से सबसे बुरा हाल नालंदा मेडिकल कॉलेज का हो गया. यहां अस्पताल के कैंपस के साथ कई वार्ड में भी पानी भर गया. इसके साथ शहर के कई इलाके भी पानी में डूब गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा</strong> देश की राजधानी दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना नदी खतरे खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हरियाण के हथिनीकुंड बैराज से शनिवार को पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. यह आज दोपहर तक दिल्ली पहुंचेगा जिससे बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है. दिल्ली में यमुना नदी के खतरे के निशान 204.83 मीटर है लेकिन अभी नदी 205.4 मीटर पर बह रही है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी पहुंचने के बाद इसके और भी बढ़ने की आशंका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, केजरीवाल ने बुलाई बैठक</strong> प्रशासन ने यमुना से सटे निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने जगह-जगह सुरक्षा इंतजाम करिए हैं, नाव और गोताखोरों को भी अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंतजामों का जायजा लेने के लिए आपात बैठक बुलाई है. परसों एक लाख 80 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. ये पानी दिल्ली पहुंचा तो यमुना खतरे के निशान से ऊपर हो गई. दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भर चुका है। यमुना बाजार के पास बनी घाटों की सीढ़ियों पानी में डूब चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''हरियाणा ने पांच लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा है. हालात पर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलाई. यह पानी कल शाम तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है. प्रशासन जहां से भी लोगों को निकालकर ले जा रहा है, वहां पर उनसे सहयोग करने को कहा जा रहा है. सारे विभाग हाई अलर्ट पर हैं. बाढ़ से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति के लिए नियंत्रण कक्ष का नंबर 1077 है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात-महाराष्ट्र का हाल</strong> गुजरात में बारिश की वजह से 213 गांव प्रभावित हुए हैं. यहां 89 पक्के घर पूरे तरह से तबाह हो गए और 1413 कच्चे घर भी तबाह हो गए. राज्य में 15912 लोगों को बचाकर निकाला गया है. महाराष्ट्र में डूबने के वजह से 138 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है और 117 लोग घायल हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>असम का हाल</strong> पूर्वात्तर के राज्य असम में 1,224 गांव बारिश से प्रभावित हुए हैं और 10,17,968 लोगों पर इसका गहरा असर पड़ा है. राज्य में इसकी वजह से 428 घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और 4609 घरों पर आंशिक तौर पर से इसका असर पड़ा है. 34921 लोगों के आपात स्थिति से बचाकर निकाला गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल का हाल</strong> केरल में बारिश की वजह से 2232 गांव प्रभावित हुआ हैं, 14975 लोग इससे प्रभावित हुए हैं और 5,183 लोगों को बचाकर निकाला गया है. राज्य में 427 घर पूरी तरह बर्बाद हो गए और 11276 घरों को नुकसान पहुंचा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पश्चिम बंगाल का हाल</strong> पश्चिम बंगाल में 1269 गांव बारिश से प्रभावित हैं और 1,61,935 लोग इसकी चपेट में आए हैं. बारिश की मार की वजह से 547 घर पूरी तरह तबाह हो गए और 6709 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. 47680 हेक्टेयर में फैली फसल को भी इससे नुकसान पहुंचा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम?</strong> दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून कमजोर हो गया है. हालांकि बादल आते-जाते रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी. पंजाब और हरियाणा में भी मॉनसून की हलचल में कमी आएगी, जिससे भारी बारिश की उम्मीद तो नहीं कर सकते लेकिन लुधियाना, पटियाला, चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और आसपास के शहरों में रिमझिम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज़ बौछारें गिर सकती हैं.  पश्चिमी यूपी पर बना कम दबाव उत्तराखंड की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते देहारादून, मसूरी, नैनीताल, धर्मशाला और शिमला सहित उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जारी रहेगी. बारिश के कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. आज भी राहत की उम्मीद नहीं है.</p>

from india-news https://ift.tt/2Ag3yty

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home