Monday 16 July 2018

आज ममता के गढ़ में पीएम मोदी, मिदनापुर से करेंगे 2019 के लिए ‘मिशन बंगाल’ की शुरुआत

<p style="text-align: justify;"><strong>कोलकाता</strong><strong>:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी भी देंगे. मिदनापुर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ है. यहां से आज पीएम मोदी साल 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र ‘मिशन बंगाल’ की शुरुआत करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">मोदी दोपहर 12.30 मिदनापुर पहुंचेंगे और मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>29 जून को अमित शाह ने किया था पुरुलिया जिले का दौरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 29 जून को पुरुलिया जिले में हुई जनसभा के महज 15 दिन बाद ही मिदनापुर में पीएम की यह रैली हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली यह बताती है कि लोकसभा चुनावों के लिये बंगाल हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है. उन्होंने कहा कि हम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिये पीएम मोदी जी को सम्मानित करना चाहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पश्चिम बंगाल में मजबूत हुई है बीजेपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अपनी स्थिति मजबूत की है और राज्य में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी है और राज्य के हाल में हुए पंचायत चुनावों और उपचुनावों में वह मजबूत बनकर उभरी है. केंद्रीय कैबिनेट ने हाल में धान सहित सभी 14 अधिसूचित खरीफ फसलों के एमएसएफ में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बंगाल के क्या हैं सियासी मायने</strong></p> <p style="text-align: justify;">कभी वामपंथ के गढ़ रहे बंगाल में आज ममता बनर्जी की तूती बोलती है. बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें और ममता 34 सीटें जीतकर लोकसभा में चौथी सबसे बड़ी पार्टी है. सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने उन राज्यों और क्षेत्रों में अपनी पैठ बढ़ाई है जहां पार्टी हासिए पर थी. इस कड़ी में पार्टी ने पूर्वोत्तर भारत में अपनी बड़ी जगह बनाई है और अगर बंगाल में पार्टी मजबूत होती है तो केंद्र में उसे खासा फायदा होगा और अब तक अछूता रहा ये राज्य भी बीजेपी के लिए ऑक्सीजन देने का काम करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2mi0LWN" target="_blank" rel="noopener noreferrer">FIFA FINAL: क्रोएशिया को हराकर चैम्पियन बना फ्रांस, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2uBKyQ9" target="_blank" rel="noopener noreferrer">दिल्ली-NCR सहित यूपी और बिहार तक मॉनसून कमजोर, गुजरात-ओडिशा के कई जिलों में बाढ़</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2LlCNVF" target="_blank" rel="noopener noreferrer">संभल: दबंगों ने महिला से किया गैंगरेप फिर मंदिर के हवन कुंड में जिंदा जलाया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2LlH0sf" target="_blank" rel="noopener noreferrer">गुजरात: प्रशासन की लापरवाही ने ली जान, गटर में गिरने से 7 साल के बच्चे की मौत</a></strong></p>

from home https://ift.tt/2NRRHEI

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home